बड़ागांव क्षेत्र के कुसहीं गांव के समीप 11 हजार वोल्ट का तार 440 वोल्ट के तार से छूकर शार्ट-सíकट कर गया। जिससे आसपास के गांवों के घरों में हाई वोल्टेज करंट उतरने से एक युवक व दो किशोर झुलस गए। वहीं घरों में टीवी, कूलर, पंखें, फ्रिज और नलकूप जल गए। हादसे से भयभीत लोग घर छोड़कर बाहर निकल गए जिससे चारों तरफ कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही विद्युत उप केंद्र पिंडरा से बिजली आपूíत बंद कराई गई तब लोगों ने राहत की सांस ली।

बताते चलें कि क्षेत्र के गांगकला, रतनपुर व कुसही गांव में मंगलवार की सुबह उस समय भगदड़ मच गई जब लोगों के घरों में हाई वोल्टेज करेंट दौड़ने लगा। देखते ही देखते विद्युत से चलने वाले उपकरण जल कर नष्ट हो गए। इस बीच पंखा बंद करने गए अमृत (35 वर्ष), विशाल (13 वर्ष) व जयप्रकाश (10 वर्ष) करेंट की चपेट में आ कर झुलस गए। इन सभी का इलाज बड़ागांव स्थित एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Posted By: Inextlive