VARANASI : मतदान को लेकर वाराणसी के लोगों के जोश में कोई कमी नहीं दिखाई पड़ रही है. वाराणसी में अलग-अलग हिस्सों में जमकर मतदान जारी है और 5 बजे तक 53.10 परसेंट मतदान हो चुका है.


जबरदस्त वोटिंग जारीवाराणसी में मतदान को लेकर लोगों का जोश देखने को है। शाम पांच बजे तक वाराणसी के अलग-अलग हिस्सों में टोटल 55.10 परसेंट मतदान हो चुका है। 5 बजे तक पिंडारा में 49.85%, अजगरा में 58%, उत्तरी में 50%, कैंट में 51%, रोहनिया में 51%, शिवपुर में 54%, सेवापुरी में 54% और दक्षिणी में 57% मतदान हुआ है। वहीं बीएचयू में दोपहर 12 बजे तक 35 परसेंट मतदान हो चुका था, जिससे बीएचयू में मतदान के अभी तक के सारे रिकॉर्ड्स टूट गए हैं.चुनाव आयोग सख्त


वाराणसी से कांग्रेस कैंडिडेट अजय राय पर वाराणसी के सिगरा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई। अजय राय के खिलाफ चुनाव आयोग ने तुरंत कार्यवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। वाराणसी में अपना वोट डालने पहुंचे कांग्रेस कैंडिडेट अजय राय को प्रतिद्वंद्वियों का विरोध झेलना पड़ा। काफी देर तक पोलिंग बूथ पर हंगामा हुआ। दरअसल कांग्रेस कैंडिडेट अजय राय ने अपने कुर्ते पर कांग्रेस का चुनाव चिह्न लगाया हुआ था। इसी को लेकर अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आपत्ती की और हंगामा शुरू कर दिया। यहां से आप कैंडिडेट अरविंद केजरीवाल ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के खिलाफ है। इसे किसी भी तरह जायज नहीं कहा जा सकता यह देश के खिलाफ है. डीएम-एसएसपी की गाड़ी टकराईसर्किट हाउस से चुनाव का जायजा लेने निकले वाराणसी के डीएम और एसएसपी की गाड़ी की टक्कर स्कॉट वाली गाड़ी से हो गई, जिसके चलते उन्हें हल्की-फुल्की चोट लगने की भी बात सामने आई हैं.वाराणसी में वोटिंग की वीडियो देखें पकड़ा गया आप कार्यकर्ताशिवपुर मतदान केंद्र पर आम आदमी पार्टी का एक कार्यकर्ता वोटिंग के दौरान प्रचार सामग्री बाटते पकड़ा गया है। वहीं वाराणसी के ज्यादातर पोलिंग बूथों पर एक बजे तक 50 परसेंट से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है.मुस्लिम इलाकों में जमकर वोटिंगवाराणसी में वोटिंग को लेकर लोगों में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है। बीएचयू वाराणसी मतदान केंद्र में दोपहर 12 बजे तक 35% वोटिंग हो चुकी है। वहीं मुस्लिम इलाकों में भी जमकर मतदान हो रहा है। 2014 लोक सभा चुनावों आज आखिरी दौर में 41 सीटों के लिए वोटिंग की जा रही है। लेकिन सबकी नजरें वाराणसी सीट पर लगी हुई है।

तस्वीरों में देखें वाराणसी में वोटिंग


कुर्ते पर चुनाव चिह्न लगाए वोटिंग के लिए लाइन में खड़े कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय : फोटो गोपाल मिश्रकुर्ते पर चुनाव चिह्न, केजरीवाल की कड़ी प्रतिक्रियावाराणसी में अपना मत डालने गए कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को प्रतिद्वंद्वियों का विरोध झेलना पड़ गया। काफी देर तक पोलिंग बूथ पर हंगामा हुआ। दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने अपने कुर्ते पर कांग्रेस का चुनाव चिह्न लगाया हुआ था। इसी को लेकर अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आपत्ती की और हंगामा शुरू कर दिया। यहां से आप प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के खिलाफ है। इसे किसी भी तरह जायज नहीं कहा जा सकता यह देश के खिलाफ है।सुबह 10 बजे तक 12 प्रतिशत पोलिंगवाराणसी में अंतिम चरण के मतदान के बीच लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोग मतदान के लिए सुबह से ही अपने घरों से निकल गए थे। ज्यादातर मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लंबी लाइन देखने को मिल रही थी। लोगों की वजह से ही सुबह 10 बजे तक मतदान प्रतिशत 12 फीसदी तक पहुंच चुका था।वाराणसी से inextlive.com के लिए विश्वनाथ गोकर्ण, रवींद्र पाठक, राघवेंद्र मिश्र, गोपाल मिश्र और ललित पांडेय

Posted By: Inextlive