लग्जीरियस कार चाहिए तो आपको 10 महीने इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि शहर के शोरूम में फोर-व्हीलर की बुकिंग फुल चल रही है. इसके चलते मनपसंद कार लेने के लिए 8 से 10 महीने तक का वेट करना पड़ेगा.

वाराणसी (ब्यूरो)लग्जीरियस कार चाहिए तो आपको 10 महीने इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि शहर के शोरूम में फोर-व्हीलर की बुकिंग फुल चल रही है। इसके चलते मनपसंद कार लेने के लिए 8 से 10 महीने तक का वेट करना पड़ेगा। शोरूम में कार की शॉर्टेज के चलते कई पिताओं ने बेटी को कार देने के बजाय उतने मूल्य का चेक थमा दिया है। फिलहाल शोरूम संचालकों का कहना है कि हाइब्रिड के एडवांस फीचर के चलते लग्जीरियस कार की डिमांड बनी हुई है.

अप्रैल में 2 हजार कार की बुकिंग

अप्रैल माह में नवरात्र पडऩे के कारण दो हजार कार की बुकिंग हो चुकी है। साथ ही अन्य कस्टमर्स की इन्क्वायरी आ रही है। वाराणसी ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के सचिव रवीश गुप्ता का कहना है कि वाराणसी में कार का मार्केट काफी तेजी से ग्रो किया है। चार साल पहले जहां प्रतिदिन दो कार की खरीदारी होती थी, वहीं अब एक हजार कार का कारोबार प्रतिदिन हो रहा है.

हाइब्रिड वाहनों की बंपर डिमांड

राजेन्द्र गोयनका का कहना है कि ज्यादातर लग्जीरियस वाहन एडवांस फीचर से लैस हैं। इसलिए लोग पसंद भी कर रहे हैैं। जो भी आ रहा है, बैटरी बैकअप और पेट्रोल बचत वाली कार ज्यादा पसंद कर रहा है। यही वजह है कि कार बुकिंग की लंबी वेटिंग चल रही है। अप्रैल में जिन्होंने कार की बुकिंग कराया, उनका नंबर अगले साल जनवरी में आएगा.

ईवी तय कर रहे बाजार का ट्रेंड

राजेन्द्र गोयनका का कहना है कि दोपहिया वाहनों में इलेक्ट्रानिक वाहन तय कर रहे मार्केट का ट्रेंड। मार्केट में सीएनजी कारों की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत है जबकि पेट्रोल मॉडल अब भी 40 प्रतिशत की भागीदारी कर रहे हैं। वहीं 15 प्रतिशत हिस्सेदारी हाइब्रिड कारों की है। लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां हाइब्रिड कारें बाजार में उतार चुकी हैं। इसके चलते डिमांड काफी है.

हाइब्रिड कार का क्रेज

वाराणसी ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के सचिव रवीश गुप्ता ने कहा कि ग्राहकों में हाइब्रिड कारों का क्रेज बढ़ रहा है। इसे देखते हुए कंपनियों ने भी बेहतरीन फीचरों के साथ वाहन उतारे हैं। एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य राजीव गुप्ता ने कहा कि 25 परसेंट रह गई डीजल कारों की हिस्सेदारी बाजार में। डीजल कारों की संख्या कम कर रहीं कंपनियां। जिनके पास कार नहीं है वह भी आसान फाइनेंस सुविधा और अच्छे ऑफरों के कारण हायर सेगमेंट की कार खरीद रहे हैं.

------------

कस्टमर्स की पसंद एडवांस फीचर

गैसोलीन इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर दोनों द्वारा पावर्ड होते हैं.

------------

अधिक माइलेज वाली कार

1-माइल्ड हाइब्रिड : एक मोटर और बैटरी का इस्तेमाल होता है। इसकी पावर भी दूसरों की तुलना में बहुत हल्की है.

2-स्ट्रांग हाइब्रिड : यह एक पावरफुल बैटरी पैक के साथ एक पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसे 30 से 40 की गति तक बैटरी से चलाया जा सकता है.

3-प्लग-इन हाइब्रिड : इसमें बैटरी और फ्यूल इंजन दोनों का इस्तेमाल होता है। बैटरी खत्म होने के बाद इसे फ्यूल से चलाकर चार्ज किया जा सकता है.

4-रेंज एक्सटेंडर हाइब्रिड : इलेक्ट्रिक वाहनों में, बैटरी की क्षमता पूरी तरह से समाप्त हो जाने के बाद भी, यह गैसोलीन रेंज एक्सटेंडर के साथ कुछ दूरी तक चल सकती है.

----------

कार की लंबी वेटिंग चल रही है। अभी बुकिंग करा रहे हैं तो डिलीवरी अगले साल जनवरी में की जाएगी.

राजीव गुप्ता, निदेशक, एजीआर

बनारस में कार की डिमांड बढ़ गई है। हर महीने 2 हजार कार की खरीदारी हो रही है। इसके चलते शॉर्टेज बना हुआ है.

रविश गुप्ता, निदेशक, गणपति आटो

हाइब्रिड कारों की भी डिमांड काफी है। आम पब्लिक एडवांस फीचर के अलावा माइलेज भी देख रहे हैैं.

राजेन्द्र गोयनका, निदेशक, राजेन्द्र टोयोटा

Posted By: Inextlive