एयरपोर्ट निदेशक मुकेश यादव ने बताया कि सोमवार की उड़ान रद रही लेकिन गुरुवार से साप्ताहिक उड़ान पूर्व के निर्धारित समय के अनुसार संचालित होगी. हालांकि अभी आग से जले कक्ष की स्थिति में सुधार करने में समय लगेगा.

वाराणसी (ब्यूरो)आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के प्रथम तल पर एयर कंट्रोल सिस्टम(एटीसी) के उपकरण कक्ष में शनिवार की सुबह विद्युत शार्ट सर्किट से लगी के बाद वीएचएफ सेट (वाकी-टाकी), टेलीफोन सहित अन्य उपकरण सही कर दिए गए हैं। एयरपोर्ट निदेशक मुकेश यादव ने बताया कि सोमवार की उड़ान रद रही लेकिन गुरुवार से साप्ताहिक उड़ान पूर्व के निर्धारित समय के अनुसार संचालित होगी। हालांकि, अभी आग से जले कक्ष की स्थिति में सुधार करने में समय लगेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को रद हुई उड़ान के बाद यात्रियों की संख्या में फ्लाई बिग कंपनी से रिपोर्ट मांगी गई है, जो अभी उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है।

यात्रियों को दिक्कत नहीं

एयर कंट्रोल सिस्टम के उपकरण कक्ष में लगी आग के जले उपकरणों को सही करने के लिए उसी दिन बाबतपुर वाराणसी से आए इंजीनियरों की टीम ने दूसरे दिन रविवार की रात लगभग 11 बजे सही कर दिया। देर रात होने के कारण सोमवार को लखनऊ से आने और जाने वाली उड़ान रद कर दी गई। रात में ही टिकट बुक कराए यात्रियों को प्लाईबिग कंपनी की तरफ से मैसेज भेज दे दिया गया था, इसलिए यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं हुई। एयरपोर्ट के निदेशक मुकेश यादव ने बताया कि आग से कितने की क्षति हुई, उसका आकलन अभी नहीं हो सका है। एयरपोर्ट अथार्टी बाबतपुर वाराणसी को जले हुए सामानों की सूची भेज दी गई है.

Posted By: Inextlive