आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण की रैंकिंग जारी

एसएसपी की सख्ती से पुलिसिया कार्रवाई 100 प्रतिशत रही

VARANASI

वाराणसी में एसएसपी प्रभाकर चौधरी की सख्ती का असर दिखने लगा है। यहां की पुलिस पब्लिक की शिकायतों का निस्तारण समय व गुणवत्तापूर्ण तरीके से कर रही है। इसी के चलते प्रदेश सरकार की आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल यानी आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण करने में वाराणासी प्रदेश में नम्बर एक पर है। प्रदेश सरकार की ओर शनिवार को जनवरी माह की रैकिंग घोषित की गई।

प्रदेश के सभी 75 जिलों में आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण का मूल्यांकन सीएम कार्यालय में किया गया, जिसमें वाराणसी की पुलिसिंग कार्यवाही 100 प्रतिशत रही। जनसुनवाई पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को त्वरित व समयबद्ध निस्तारण के लिए एसएसपी प्रभाकर चौधरी की ओर से हर वक्त सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाता है। वे खुद ही जनसुनवाई पोर्टल के कार्यो की मानीटरिंग भी करते हैं। जनसुनवाई पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को पुलिस कार्यालय में गठित आईजीआरएस सेल द्वारा संबंधित थानों पर आनलाइन प्रेषित की जाती है। थाना प्रभारी की ओर से प्राप्त मामलों की जांच आख्या आनलाइन दिये गये समय के अनुसार संबंधित को प्रेषित की जाती है और वादी पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट है कि नहीं। इसका फीडबैक भी पुलिस कार्यालय के आईजीआरएस सेल द्वारा लिया जाता है। जिससे की गयी जांच/पुलिस कार्यवाही की गुणवत्ता ठीक होती है। आईजीआरएस सेल के नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल/पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की ओर से प्रतिदिन मानिटरिंग की जाती है।

Posted By: Inextlive