भवन स्वामी ने 58 सेकेंड का आडियो वीडीए उपाध्यक्ष को उपलब्ध कराया जांच में मिला दोषी वीडीए सचिव करेंगे पूरे मामले की जांच कार्यालय से किया संबद्ध


वाराणसी (ब्यूरो)रामनगर क्षेत्र में अवैध निर्माण कराने के नाम पर कर्मचारी द्वारा 50 हजार रुपये घूस मांगने का आडियो सामने आने पर वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने उसे निलंबित करने के साथ जांच बैठा दी है। पूरे मामले जांच वीडीए सचिव वेद प्रकाश मिश्रा को सौंपी है। साथ ही कर्मचारी को कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। वीडीए उपाध्यक्ष की कार्रवाई से कर्मचारियों में अपरा-तफरी मच गई है। दो टूक में कहा है कि अवैध निर्माण में संलिप्तता मिलने पर कार्रवाई तय हैं। जोनल अधिकारी को निर्देश दिया है कि क्षेत्र में कर्मचारियों पर नजर रखें। लापरवाही मिलने पर उनके खिलाफ रिपोर्ट बनाकर भेंजे.

भवन गिरवाने की धमकी

वीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि 16 मार्च को शिकायतकर्ता ने दूरभाष पर सूचना दी कि तीन मार्च को वीडीए कर्मी विजय कुमार मिश्रा ने उनके दुर्गा मंदिर सुल्तानपुर रामनगर में बिना मानचित्र स्वीकृत निर्माण कराने पर धमकाते हुए 50 हजार रुपये घूस मांग रहा था। नहीं देने पर मेरा भवन गिरवाने की धमकी दे रहा था। करीब 58 सेकेंड की रिकार्डिंग में विजय कुमार मिश्रा अधिक से अधिक मजदूर लगाकर निर्माण जल्द पूरा करने की नसीहत दे रहा था जो गलत है। प्रथमदृष्टया जांच में सर्वे खलासी विजय कुमार मिश्रा दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। कर्मचारी के इस कृत से विभाग की छवि धूमिल हुई है। अवैध निर्माण को बढ़ावा दे रहा है जबकि कर्मचारी को सही सूचना देने के साथ मानचित्र स्वीकृत कराने के लिए भवन स्वामी को कहना चाहिए.

Posted By: Inextlive