चार धाम में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रतिदिन आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ा दी है। अब चारो धामों में पहले से एक हजार ज्यादा तीर्थयात्री दर्शन कर सकेंगे।

देहरादून (एएनआई)। उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में सभी में एक-एक हजार तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एएनआई को बताया, "सरकार ने चारधाम में तीर्थयात्रियों की संख्या एक हजार बढ़ाने का फैसला किया है।" इसके साथ, 16,000 भक्त बद्रीनाथ जा सकते हैं और 13,000 भक्त केदारनाथ धाम में एक दिन में देवता के 'दर्शन' कर सकते हैं। अब, एक दिन में क्रमशः 8,000 और 5,000 तीर्थयात्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा कर सकते हैं।

पहले इतने लोगों की थी अनुमति
इससे पहले, जब तीर्थयात्रा 3 मई को शुरू हुई थी, तो बद्रीनाथ में प्रतिदिन केवल 15,000, केदारनाथ में 16,000, गंगोत्री धाम में 7,000 और यमुनोत्री धाम में 5,000 तीर्थयात्रियों को अनुमति दी गई थी। गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट 3 मई को खोले गए, जबकि केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट क्रमश: 6 मई और 8 मई को खोले गए।

पहले से रजिस्ट्रेशन जरूरी
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, "यात्रा के पहले दिन हमेशा भक्तों की भारी भीड़ रहती है, जिसके लिए केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री में 'दर्शन' के लिए लंबी कतारें देखी जाती हैं।" सीएम ने कहा, "पोर्टल खुलने के बाद भीड़ को अब कुछ हद तक नियंत्रित किया गया है और यात्रा को बेहतर तरीके से चलाया जा रहा है। तीर्थयात्रा के लिए पूर्व पंजीकरण अनिवार्य किया जा रहा है।"

रिकाॅर्ड 10 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अनुसार, इस वर्ष दो लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं; जिनमें से 77,656 तीर्थयात्रियों ने अकेले केदारनाथ का दौरा किया, जबकि 49,215 ने गंगोत्री धाम, 46,405 यमुनोत्री धाम और 30,773 श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए। इस साल, यात्रा के लिए पंजीकरण ने एक नया रिकॉर्ड भी देखा है क्योंकि 10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सीएम ने कहा, 'दर्शन' को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रत्येक धाम में 1000 यात्रियों की क्षमता बढ़ाई गई है। राज्य सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों के मार्ग पर स्वास्थ्य अधिकारियों की एक टीम के साथ सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari