DEHRADUN : रोज डे और प्रपोज डे के बाद आज युवा चॉकलेट डे मनाने के लिए तैयार हैं. चॉकलेट डे को इस वीक का सबसे स्वीटेस्ट डे कहा जाता है जहां हर कोई अपने बिल्व्ड और फ्रेंड्स को चॉकलेट गिफ्ट करता है. आज के दिन मार्केट में भी चॉकलेट की वाइड वैरायटी देखने को मिल रही है जिसे वेलेंटाइन थीम पर अट्रैक्टिव तरीके से पैक किया गया है.


चॉकलेट डे की खास तैयारी चॉकलेट डे देखते हुए यूं तो एक दिन पहले से ही शॉपकीपर्स ने भी खास तैयारी कर ली थी, लिहाजा युवाओं ने भी सैटरडे को ही चॉकलेट हैंपर्स लेना शुरू कर दिया। शॉपकीपर्स की मानें तो बुके के रूप मे सजाए हुए चॉकलेट बंचेज युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। वही हार्ट शेप चॉकलेट और रोज शेप के चॉकलेट भी युवाओ को खूब पसंद आ रहे हैं। चॉकलेट बॉक्स, चॉकलेट टॉफी, चॉकलेट स्टिक, चॉकलेट बैग भी इस खास दिन के लिए मार्केट से सजे हुए हैं। हर रेंज में हैं मौजूद
यूं तो प्यार में गिफ्ट का रेट टैग कोई मायने नहीं रखता, लेकिन पॉकेट भी काफी हद तक मायने रखती है। मार्केट ने इस बात को समझते हुए हर रेंज में गिफ्ट चॉकलेट्स रेडी की हैं। इनकी कीमत 150 रुपए से 600 और उससे अधिक तक हैं, जिसे हर कोई आसानी से खरीद सकता है। चॉकलेट बेकर्स के ओनर गिरीश ने बताया कि आज का दिन अर्निंग के प्वॉइंट ऑफ व्यू से काफी अच्छा है। चॉकलेट को ध्यान में रखते हुए स्पेशल कैंडी और चॉकलेट की वैरायटी बनाई गई है, जिन्हें युवा काफी पसंद भी कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive