Dehradun: जिन्‍होंने रस्किन बांड को नहीं देखा है उनके लिए यह किसी सौगात से कम नहीं. एक ही बार में आप उनके जीवन के बहुत सारे अनछुए पहलुओं के बारे में जान सकेंगे.


रस्किन बांड पर अनोखी बुकइंग्लिश लिट्रेचर और पोयट्री के क्षेत्र में अब तक इन्होंने कई कहानियों और कविताओं के  जरिए अपना योगदान दिया है। स्टूडेंट लाइफ में हम सभी ने इनकी लिखी पोयम और स्टोरी जरूर पढ़ी होगी। भले ही इनकी शख्सियत ब्रिटिश मूल के साहित्यकार के रूप में जानी जाती हो। लेकिन भारतीय अंदाज में पले बढ़े होने के कारण यहां के कल्चर से बखूबी वाकिफ हैं। जी हां, हम बात कर रहे है, रस्कि न बांड की। उन्होंने यूं तो कई सारी बुक्स लिखी है। लेकिन हाल ही में अब रस्किन बांड पर बेस्ड अनोखी बुक मार्केट में आई है। जिसमें बांड की कुछ ऐसी अनसीन पिक्चर्स हैं। 'रस्किन बांड द मसूरी इयर्स' नाम की इस बुक में उनके बचपन से बड़े होने तक की कहानी बयां करती है।Pictorial based book


रस्किन बांड पर लिखी गई ये किताब बहुत ही खास है। क्योंकि इसमें उनके जीवन की लिखित कहानी कम और तस्वीरें ज्यादा है। इस किताब को अगर पिक्टोरियल बायोग्राफी कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा। इस बुक की शुरूआत उनके जन्म से शुरू होती है। जिसमें इस लीजेंड्री मैन के नवजात शिशु होने से लेकर बचपन में अपने दोस्तों के साथ खेलने की तस्वीरे मौजूद हैं। बात चाहे दिल्ली की हो, जमशेदपुर की या फिर उनके होम टाउन मसूरी की। इन सभी शहरों में बिताए गए उनके लम्हों कि तस्वीरें इस किताब में मौजूद हैं। जीवन का हर पहलू मौजूद ये बुक भले ही पिक्टोरियल बेस्ड है। लेकिन इसकी कहानी सिर्फ कैप्शन तक ही सीमित नहीं है। जी हां, बुक में हर फोटो का जहां फोटो कैप्शन दिया गया है। वहीं दूसरी ओर उस तस्वीर के पीछे छिपी रस्किन बांड के जीवन की छोटी से छोटी कहानियां भी मौजूद हैं। जैसे कि कयौली में उनके जन्म की कहानी, सेकेंड वल्र्ड वॉर के दौर दिल्ली में उनकी पढ़ाई। इसके अलावा उनके घर परिवार, उनके अजीज दोस्तों के चेहरे जो अक्सर अब तक उनके निजी दायरे में देखे गए हैं।दून की भी हैं झलकियां

ये मानी हुई बात है कि बंाड सबसे ज्यादा मसूरी के पहाड़ों और वैली ऑफ दून से बहुत प्रभावित रहे है। शायद यही वजह रही है कि उनके लेखन में कई बार न ही सिर्फ इन जगहों का जिक्र हुआ है। बल्कि उनकी कई रचनाओं के  लिए वो खुद इन जगहों को प्रेरणाश्रोत मानते हैं। यहीं चीज आप इस किताब में भी पाएंगे। जहां बांड के नटराज बुक शॉप, राजपुर जैसे कई एरियास की तस्वीरें देखी गई है। इसके साथ ही दून में उनके बिताएं गए पलों की कई मीठी यादों की फोटो मौजूद है। बुक में रस्किन बांड के मसूरी की सबसे ज्यादा तस्वीरें आपको देखने को मिलेंगी।खरीदने की चाहसिटी के नटराज बुक पब्लिशर्स के ओनर उपेंद्र अरोड़ा का कहना है कि बुक हाल में ही मार्केट में आई है। लेकिन यंग रीडर्स में इसे खरीदने की चाह सबसे ज्यादा देखी गई है। नियोजी बुक्स द्वारा पब्लिश की गई इस बुक की कीमत 1495 रुपए है। जिसे लोग काफी इंट्रेस्ट के साथ खरीद रहे हैं।

Posted By: Inextlive