DEHRADUN : हरिद्वार पुलिस के लिए अबूझ पहेली बन चुकी फेरूपुर गैग रेप व मर्डर केस में सीबीआई मदद के लिए तैयार हो गई है. इसके लिए डीजीपी बीएस सिद्धू द्वारा किया गया प्रयास कारगर रहा. वेडनसडे को प्रदेश के पुलिस मुखिया ने डायरेक्टर सीबीआई रंजीत सिन्हा से मुलाकात कर केस डिसकस किया जिस पर सीबीआई ने मदद के लिए हामी भर दी. सीबीआई डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट का एनालसिस करने के साथ ही जरूरत पड़ी तो लाई डिटेक्टर टेस्ट में भी हेल्प करेगी.


सीबीआई पहली बार करेगी ऐसी मददयह पहला मौका होगा जब सीबीआई किसी मर्डर केस में आउट ऑफ वे जाकर मदद करेगी। ऐसे मामले में सीबीआई तभी केस को सॉल्व करने का प्रयास करती है, जब केस उसके यहां रजिस्टर या ट्रांसफर हुआ हो। डीजीपी बीएस सिद्धू के पसर्नल रिक्वेस्ट पर सीबीआई डायरेक्टर ने मदद करने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि स्थानीय हरिद्वार पुलिस अब तक इस सनसनीखेज गैैंगरेप और मर्डर केस में साठ से अधिक लोगों का डीएनए सैंपल ले चुकी है, जिनका टेस्ट किया जाना है। डीजीपी सिद्धू के निर्देश पर पुलिस संदिग्धों की एक और सूचि तैयार कर रही है, जिनका लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया जा सकता है।

Posted By: Inextlive