- 11 मई से लागू है, चौथे चरण का कफ्र्यू

- 2201 से 1248 पर पहुंचा दून में कोरोना का ग्राफ

- पुलिस कंट्रोल रूम में 81 कॉल्स हुई दर्ज

देहरादून,

कोरोना से जंग लड़ रहे दूनाइट्स के लिए यह हफ्ता राहत भरा रहा है। कफ्र्यू के चौथे चरण में प्रशासन द्वारा की गई सख्ती का असर अब कोरोना के आंकड़ों पर भी नजर आने लगा है। इसके साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड, प्लाज्मा, दवाइयों और अन्य जरूरी सामानों के लिए मची अफरातफरी भी कम नजर आ रही है।

कंट्रोल रूम में आ रही एवरेज 80 कॉल

11 मई से 18 मई तक चौथे चरण का कफ्र्यू लागू है। 11 मई को दून में 2201 कोरोना के केस आए थे, जो 12 मई को 2352 होने के बाद 13 मई से लगातार घटते जा रहे हैं। 13 मई को 2094 केस, 14 मई को 1583, 15 मई को 1423 जबकि 16 मई यानि रविवार को दून में 1248 कोरोना के नए केस आए हैं। जो राहत की खबर है। इधर कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत में दिख रही अफरातफरी अब कुछ कम नजर आ रही है। दवाई, ऑक्सीजन और बेड को लेकर मची मारामारी कम होती जा रही है। संडे को दून पुलिस के कंट्रोल रूम में भी 81 कॉल्स दर्ज की गई है, जो आम दिनों में 90 से 100 तक पहुंच जाती थी। 1 अप्रैल से दून पुलिस के थानों में हेल्प के लिए कुल 4727 कॉल्स आ चुकी है। पुलिस कोविड कंट्रोल रूम के नोडल अफ सर एसपी क्त्राइम प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि लोग पहले के मुकाबले अब ज्यादा संयम से काम कर रहे हैं। साथ ही जिस तरह का माहौल पहले नजर आ रहा था, वो अब कम हो गया है।

कफ्र्यू के चौथे चरण में कोविड

11 मई 2201

12 मई 2352

13 मई 2094

14 मई 1583

15 मई 1423

16 मई 1248

संडे को पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल्स 81

1 अप्रैल से अब तक दून पुलिस द्वारा की गई हेल्प।

कुल कॉल्स 4727

सिलेंडर की मदद 495

बेड उपलब्ध करवाया 236

प्लाज्मा की व्यवस्था 15

एम्बुलेंस उपलब्ध कराई 139

राशन 269

कुक्ड फूड 979

पॉजिटिव मरीजों का दाह संस्कार। 51

पहले के मुकाबले माहौल अब कंट्रोल में है। लोगों को जरुरी सामान उपलब्ध हो रहा है। अफरातफरी का माहौल अब नहीं रह गया है।

प्रकाश चंद्र आर्य, पुलिस कोविड कंट्रोल रूम, नोडल अफसर

Posted By: Inextlive