इस साल दूनाइट्स ने कर दिया 100 फीसदी से ज्यादा खर्च

-सबसे ज्यादा खर्च सिनेमा देखने पर कर रहे हैं लोग

-5 महीने में मूवीज देखने के लिए दे दिया 7.28 करोड़ का टैक्स

देहरादून, कभी रिटायर्ड लोगों का शहर कहे जाने वाले दून के लोग अब अपने मनोरंजन पर हर साल कई करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। यही नहीं, ये खर्च हर साल बढ़ता ही जा रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस साल के आंकड़ों में दोगुना का इजाफा है। जहां पिछले साल दूनवासियों ने मनोरंजन में अकेले 10 करोड़ 37 लाख रुपए का टैक्स सरकार के खाते में दिया वहीं इस वित्तीय वर्ष में अब तक के महज पांच माह में ये रकम दस करोड़ पहुंच चुकी है। विभाग के मुताबिक ये आंकड़ा साल के अंत तक मोटामोटा 18 करोड़ से ज्यादा का हो सकता है। मनोरंजन के तौर पर केबिल टीवी, डीडीएच, सिनेमा गृह, वीडियो गेम, रोप-वे, मनोरंजन पार्क, केबिल टीवी युक्त होटल व अन्य शामिल हैं। मनोरंजन टैक्स पर अप्रैल 2016 से लेकर अगस्त 2016 तक दूनाइट्स ने ठीक 10 करोड़ 30 लाख खर्च किए, जबकि पिछले साल इस दौरान ये रकम 5 करोड़ 40 लाख थी। आपको बता दें कि ये रकम सिर्फ इंटरटेनमेंट पर लगे टैक्स की है। जो कि मैक्सिमम 40 फीसदी तक है। अगर पूरे खर्च की बात की जाए तो ये रकम अरबों में बैठती है।

::बॉक्स:::

लक्ष्य से कहीं ज्यादा कमाई

वर्ष 2015-16 में मनोरंजन कर विभाग को दून से 10 करोड़ 37 लाख का राजस्व मिला, जबकि इस वित्तीय वर्ष में 13 करोड़ 85 लाख तीन हजार रुपए का लक्ष्य रखा गया है। इसकी एवज में सिर्फ पांच महीने (अप्रैल से अगस्त तक) में 10 करोड़ 30 लाख रुपए का टैक्स मिल चुका है।

:::बॉक्स:::

इंटरटेनमेंट का नाम---कनेक्शंस--2015-16(अप्रैल से अगस्त तक)-- इस साल ( Posted By: Inextlive