सैटरडे को दून की इंडियन मिलिट्री एकेडमी में पासिंग आउट परेड संपन हुई. इस दौरान देश को 615 नए ऑफिसर्स मिले. इसके साथ ही चार फ्रेंड्स कंट्रीज के आठ आर्मी ऑफिसर्स भी आईएमए से पास आउट हुए. इस मौके पर बतौर चीफ रिब्यूइंग ऑफिसर श्रीलंका आर्मी के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जगथ जयसूर्या मौजूद थे.


कदमताल की गूंज जोश, जज्बे और उत्साह से भरे 615 भारतीय और 8 फॉरेन के युवा आर्मी ऑफिसर कदमताल के साथ आगे बढ़ रहे थे। कुछ देर बाद सभी जांबाज ऑफिसर्स एक लय में खड़े हो गए। इसके बाद श्रीलंका आर्मी के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जगथ जयूसर्या ने इन जांबाज आर्मी ऑफिसर्स का इंस्पेक्शन किया। अपने संबोधन में उन्होंने ऑफिसर्स से कहा कि वह अपने भीतर लीडरशिप क्वालिटी विकसित करें।द्रोण द्वार पर welcome इससे पहले श्रीलंका आर्मी के कमांडर बग्गी में बैठकर आईएमए के द्रोण द्वार पहुंचे, जहां उनकी आगवानी आईएमए के कमांडेंट ले.जन। मानवेंद्र सिंह और डिप्टी कमांडेंट व इंस्ट्रक्टर मेजर जनरल टीएस गिल ने की। श्रीलंका आर्मी कमांडर के साथ उनकी वाइफ भी आईएमए परेड पहुंची, जहां उनका वेलकम आईएमए फस्र्ट लेडी रंजना सिंह ने किया। आसमान हुआ रंगीन
अंतिम पग पार होने के वक्त तीन हेलीकॉप्टर्स से हुई फूलों की वर्षा ने आसमान को रंगीन कर दिया। इसके बाद तीनों हेलीकॉप्टर्स ने तिरंगा, आईएमए और भारतीय सेना के फ्लैग को लेकर आसमान में चक्कर काटे। इसके बाद पीपिंग सेरेमनी के लिए सभी नए आर्मी ऑफिसर्स अपने परिजनों के साथ पीपिंग ग्राउंड पहुंचे, जहां उनके पैरेंट्स ने उनके कंधों पर स्टार पहनाए। राष्ट्रगान पूरा होने के बाद तिरंगे के प्रतीक बैलूंस आसमान में छोड़े गए,

Posted By: Inextlive