MUSSOORIE : बीते शनिवार को हुए भारी हिमपात के बाद मसूरी में बिजली व पानी का फ्लो रुक गया था लेकिन मौसम खुलने के चार दिन बाद भी अब तक ये सुविधाएं बहाल नहीं हो पाई हैं. इस कारण मसूरी के लोगों ने गांधी चौक में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने माल रोड के बैरियर बंद कर जाम लगा दिया.


जमकर नारेबाजी की स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुछ ही देर में पालिकाध्यक्ष मनमोहनसिंह मल्ल सहित अन्य नेता और अफसर मौके पर पहुंचे, जहां चार घंटे तक लगातार उन्हें समझाया गया। लोगों ने जलसंस्थान व पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों से शाम तक आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन मिलने के बाद ही जाम खोला। स्थानीय व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी आक्रोश फूटा। प्रदर्शन करने वालों में राकेश भदोला, विजय रमोला, शलभ गर्ग, अशोक अग्रवाल, राजेंद्र सिंह नेगी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

Posted By: Inextlive