टिन शेड के पुराने बस अड्डों की जगह अब रोडवेज बसें हाईटेक और कॉमर्शियल बस स्टेशंस में खड़ी होंगी। यहां पर हर पैसेंजर सर्विस मुहैया होगी और पैसेंजर्स को नाइट स्टे की व्यवस्था भी मिलेगी। मॉडर्न रेस्टोरेंट्स के साथ ही यहां शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी नजर आएंगे। रोडवेज के करीब 9 हाईटेक बस स्टेशन डेवलप करने के लिए एशियन डेवलपमेंट बैैंक एडीबी सहयोग कर रहा है। 5 अक्टूबर को दून में इस योजना का शिलान्यास किया जाएगा।

देहरादून, ब्यूरो:
परिवहन मंत्री चंदन रामदास के अनुसार अब तक रोडवेज के कई बस अड्डों में टिन शेड तक की व्यवस्था भी नहीं थी। ऐसे बस अड्डों के लिए प्रपोजल पहले भी तैयार किया गया था। लेकिन, फंड की कमी के कारण योजना परवान नहीं चढ़ पाई। अब फंड की व्यवस्था कर दी गई है। श्रीनगर, भवाली और अल्मोड़ा के बस अड्डों पर काम भी शुरू कर दिया गया है। फिलहाल इन बस अड्डों में सवारियों के बैठने की सुविधा के अलावा दुकानों की भी व्यवस्था होगी। इसके अलावा कई अड्डों में रेस्टोरेंट समेत तमाम सुविधायें भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

दून से होगी शुरुआत
परिवहन मंत्री चन्दन राम दास ने बताया कि देहरादून में मॉडर्न बस अड्डों व आधुनिक वर्कशॉप की तैयारी तेज कर दी गई हंै। 5 अक्टूबर को योजना का शिलान्यास दून से ही किया जाएगा। इसके बाद अन्य जिलों में भी निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। नए बस स्टेशंस के अस्तित्व में आने के बाद पैसेंजर्स को तो फायदा होगा ही रोडवेज की आमदनी में काफी उछाल आएगा।

यहां होंगे मॉडर्न बस स्टेशन
काठगोदाम
रामनगर
काशीपुर
हरिद्वार
टनकपुर
कोटद्वार
श्रीनगर
भवाली
देहरादून

यह सुविधाएं मिलेंगी
मॉडर्न शॉप
रेस्टोरेंट
नाइट स्टे
लगेज लॉकर
पब्लिक टॉयलेट
वाटर कूलर
हाईटेक टिकट रूम
एटीएम
वेटिंग रूम

एडीबी देगा 1100 करोड़ रुपये
दून समेत प्रदेश के 9 बस अड्डों को मॉडर्न करने के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने 1100 करोड़ रुपये खर्च करने की भी मंजूरी दे दी है। रोडवेज के बस अड्डों को हाईटेक करने के लिए परिवहन निगम लम्बे समय से तैयारी कर रहा था। लेकिन, फंड न होने के कारण काम नहीं हो पा रहा था। एडीबी से फंड में मदद के आश्वासन के बाद अब रोडवेज इन बस अड्डों को हाईटेक बनाएगा। जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।

------------
मैदानी इलाकों के ही नहीं बल्कि पहाड़ों के भी बस अड्डों को हाईटेक करने के लिए प्रपोजल तैयार कर लिया गया है। इसके लिए फंड देने के लिए एडीबी से मंजूरी मिली हैै। कुल 1100 करोड़ रुपये से रोडवेज के बस अड्डे हाईटेकहोंगे।
चन्दन राम दास, परिवहन मंत्री उत्तराखंड
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive