फ्राइडे को उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। राज्य में 54.50 परसेंट मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी मतदान के ये आंकड़े रात 10 बजे तक के हैं। इस लिहाज से वर्ष 2019 की लोकसभा चुनाव की तुलना में अबकी बार मतदान करीब साढ़े तीन परसेंट कम आंका गया है।

देहरादून(ब्यूरो) इसके साथ ही 55 प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय ईवीएम में बंद हो गया। इनमें बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ङ्क्षसह रावत, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा व पूर्व सीएम हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत मुख्य हैं। हालांकि, शाम पांच बजे के बाद भी कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतार लगी हुई थीं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मतदान दो से तीन परसेंट तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है। चीफ इलेक्शन ऑफिस्र ऑफिस के अनुसार सैटरडे को ही वोटिंग परसेंटेज क असल तस्वीर सामने आएगी। फ्राइडे को सुबह मतदान शुरू होते ही ईवीएम में खराबी आने पर 75 ईवीएम व 70 वीवी पैट चेंज किए गए। हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित एक बूथ पर एक शख्स ने मुक्का मारकर ईवीएम को तोडऩे का प्रयास किया। जिसको सुरक्षा एजेंसियों ने अरेस्ट किया।


सीटवाइज वोटिंग परसेंटेज
-अल्मोड़ा --45.17
-पौड़ी गढ़वाल--48.81
-हरिद्वार--59.12
-नैनीताल--59.39
-टिहरी --51.51
(निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शुरुआती आंकड़े।)

बीजेपी कंट्रोल रूम में आई 600 से ज्यादा कंप्लेंस
मतदान को देखते हुए प्रदेश बीजेपी की ओर से पार्टी मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम में छह सौ से ज्यादा शिकायतें आईं। पार्टी पदाधिकारियों और विधिक टीम ने आयोग के संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर इनका निराकरण कराया। वहीं, पार्टी नेता दिनभर ही लोकसभा क्षेत्रों के संयोजकों, सह संयोजकों समेत अन्य नेताओं से अपडेट लेते रहे।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive