राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की देहरादून यात्रा को लेकर एक ओर जहां सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंद कर दी गई है वहीं ड््यूटी में तैनात अधिकारियों को भी ड्यूटी की दौरान किसी तरह की लापरवाही न करने की हिदायत दी गई है। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर वेडनसडे को एक ओर जहां पुलिस ने फुल ड्रेस रिहर्सल की वहीं दूसरी ओर डीएम की ओर से भी अधिकारियों को ब्रीफ किया गया। डीजीपी ने भी वीवीआईपी डयूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। राष्ट्रपति थर्सडे को देहरादून आ रही हैं। वे दून यूनिवर्सिटी के कॉन्वोकेशन में हिस्सा लेंगी। सीएम आवास में उनके सम्मान में एक समारोह आयोजित किया जा रहा है।

देहरादून (ब्यूरो)। राष्ट्रपति के दौरे से एक दिन पहले वेडनसडे को पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस दौरान राष्ट्रपति के प्रस्तावित रूट पर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही। राष्ट्रपति के डमी काफिले के गुजरने के बाद ट्रैफिक खोला गया। बाद में डीजीपी अशोक कुमार ने वीवीआईपी ड््यूटी में लगाये गये अधिकारियों और कम्रचारियों की डी-ब्रीफिंग की।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं
डीजीपी ने ड्यूटी में नियुक्त सभी अधिकारियों और निरीक्षकों की पुलिस लाइन में डी-ब्रीफिंग की। उन्होंनें जौलीग्रांट एयरपोर्ट, राष्ट्रपति के प्रस्तावित रूट, राजभवन, सीएम आवास, मसूरी और दून यूनिवर्सिटी में ड्यूटी में नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारियों से सजग और सतर्क रहकर ड्यूटी करने को कहा।

सुरक्षा से समझौता नहीं
डीजीपी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखें और नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के बाद कार्यक्रम स्थल पर जाने की अनुमति दें। कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग की उचित व्यवस्था करें। ड्यूटी के दौरान आम जनता व आवश्यक सेवाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें।

डीएम ने भी दिये दिशा-निर्देश
राष्ट्रपति के दून भ्रमण के मद्देनजर डीएम सोनिका ने भी ड्यूटी पर तैनात किये गये मजिस्टे्रेट, नोडल आफिसर्स और, लाइजनिंग ऑफिसर को ब्रीफ किया। उन्होंने अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का सक्रियता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि वीवीआईपी ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं है, इसलिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों को भलीभांति समझते हुए उनका निर्वहन करेंगे। अधिकारियों की जिन स्थानों पर ड्यूटी लगाई गई है, वह अपने ड्यूटी स्थल का निरीक्षण कर लें और आपसी समन्वय करके व्यवस्थाएं करें। डीएम ने सभी अधिकारियों को ड्यूटी के संबंध में विस्तारपूर्वक ब्रीफ करते हुए दायित्वों की जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रपति के साथ आए अधिकारियों के साथ नियुक्त लाइजन अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था बनाने के लिए कहा। डीएम ने सफाई, सड़क, बिजली, पेयजल आपूर्ति, सौन्दर्यीकरण, कनेक्टिविटी, दूरसंचार आदि व्यवस्थाओं से जुड़े विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने कार्यों को समय से पहले पूरा करने को कहा।

Posted By: Inextlive