DEHRADUN: आखिरकार काफी इंतजार कराने के बाद इंद्रदेव को दूनाइट्स पर तरस आ ही गया. मंडे को दोपहर बाद अचानक मौसम के बदले मिजाज से दून में झमाझम बारिश हुई जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से छुटकारा मिला. बहरहाल मौसम की मेहरबानी लोगों को खासी रास आई. किसी ने बारिश में भीग कर मौसम का मजा लिया तो कहीं गरम पकौड़ों और समोसों के साथ महफीलें जम गई.


DEHRADUN: आखिरकार काफी इंतजार कराने के बाद इंद्रदेव को दूनाइट्स पर तरस आ ही गया। मंडे को दोपहर बाद अचानक मौसम के बदले मिजाज से दून में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से छुटकारा मिला। बहरहाल, मौसम की मेहरबानी लोगों को खासी रास आई। किसी ने बारिश में भीग कर मौसम का मजा लिया तो कहीं गरम पकौड़ों और समोसों के साथ महफीलें जम गई।अचानक बदला मौसम


मंडे दोपहर करीब तीन बजे मौसम का बदलना शुरू हो गया। देखते ही देखते आसमान में बादल छाने लगे और धूल भरी तेज आंधी चलनी शुरू हो गई, जिससे लोगों को खासी दिक्कतें हुई। इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे सिटी के कई एरियाज में झमाझम फुहारे पडऩी शुरू हो गई। मौसम में आए इस बदलाव से लगातार चढ़ रहे पारे में कुछ गिरावट आने के साथ ही मौसम सुहावना हो गया। लोग घर से बाहर निकल आए और बाजार में चहल कदमी खासी बढ़ गई। ये मौसम का जादू है

लगातार चढ़ रहे पारे से फसल भी सूख रही थी, जिस कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे पडऩे लगी थी। लेकिन मंडे को हुई बारिश से किसानों ने भी राहत की सांस ली। बताते चलें कि आजकल अरबी, अदरक आदि नगदी फसल की बुआई कि गई है। लेकिन बारिश न होने के चलते खेतों में ये फसलें मुरझा गई थी। जबकि धान की रोपाई का सीजन भी आने वाला है। आम लीची आदि की फसल पर भी बुरा असर पड़ रहा था, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा था। जिला उद्यान अधिकारी अमर सिंह ने बताया कि बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है जो आम व लीची के लिए लाभदायक होगी। आम व लीची में फ्रूट क्रेकिंग की समस्या में कुछ कमी आएगी। जहां तक खरीब की फसल का सवाल है, उसके लिए अभी बारिश की अधिक जरूरत है। ली राहत की सांसउत्तराखंड में पारा बढऩे से लगातार जंगल धधक रहे थे। सूखी घास और तेज हवा चलने से आग लगातार विकराल रूप लेती जा रही थी। इस पर काबू करने में फोरेस्ट डिपार्टमेंट को खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी। कई फोरेस्ट रेंज में विभागीय कर्मियों ने आग पर काबू करने के लिए पूरी तरह से हाथ खड़े कर दिए थे। वह इंद्रदेव की कृपा पर पूरी तरह निर्भर थे। मंडे को अचानक हुई बारिश से फोरेस्ट डिपार्टमेंट ने भी राहत की सांस ली। वर्जन:::

30 मिमी बारिश होने से टेंपरेचर 42 डिग्र्री से गिरकर 39 डिग्र्री तक पहुंच गया है। आगामी एक सप्ताह के दौरान हल्की फुल्की बारिश बनी रहेगी।-डा। आनंद शर्मा, निदेशक, मौसम विभाग

Posted By: Inextlive