राजधानी दून में विकास कार्यों के नाम पर गली-मोहल्ले खोदे दिए गए हैं। जगह-जगह पर सड़कें खोदी गई हंै जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं नालियां बिछाई जा रही है तो कहीं सीवर और पानी की पाइप लाइनें बिछाई जा रही है। बरसात में मिट्टी गीली होने से ठेकेदार खोदी गई सड़कों को नहीं ढक पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कई जगहों पर 10-15 दिनों से मलबा सड़कों पर पड़ा है। सीवर के लिए खोदे गए गड््ढ़ों पर गली- मोहल्लों में आवाजाही ठप हो गई है सड़क पर बारिश के पानी से कीचड़ होने से पैदल आने-जाने में भी लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई संबंधित विभाग के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन को भी अवगत कराया गया है लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं हैं।

देहरादून (ब्यूरो)। शहर में कई जगहों पर सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। देहराखास में भी टीएचडीसी कालोनी, देवऋषि एन्क्लेव, सांईबाबा एन्क्लेव, अलकनंदा एन्कलेव, शिव विहार आदि जगहों पर सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़कें खोदी गई है। कई जगहों पर सीवर की लाइन आधा भरी गई है। बाकी मलबा सीवर गड््ढ़े के दोनों ओर फैली पड़ी है। इससे जहां चौपहिया वाहन गलिया में नहीं घुस पा रहे हैं वहीं बरसात से कीचड़ बनी सड़क पर दोपहिया वाहन भी बमुश्किल गली में घुस पा रहे हैं।

सीवर लाइन के काम से गली में चलना दूभर हो गया है। खोदा गया मलबा पूरी सड़क पर बिखरा पड़ा है, दोपहिया वाहन फिसल रहे हैं, जिनसे लगातार दुर्घटना की आशंका बनी है।
दिनेश तिवारी, अलकनंदा एन्क्लेव, देहराखास

आठ दिन पूर्व खोदी गई सड़क को अभी तक ठीक नहीं किया गया है। खासकर बारिश में बच्चों के फिसलने का लगातार डर बना हुआ है।
दिवाकर जैन, देवऋषि एन्क्लेव, देहराखास

सीवर लाइन बिछाई जा रही है यह अच्छी बात है, लेकिन इससे हो रही परेशानी ठीक नहीं है, गलियों से निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। ताकि आम जन को कम से कम परेशानी हो।
केशव कुमार, साईंबाबा एन्क्लेव, देहराखास

लंबे समय से कोई गली नहीं खोदी गई है, हाल ही में सीवर लाइन बिछाई जा रही है। बारिश के चलते मिट््टी भराने में परेशानी हो रही है, जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने का प्रयास किया जा रहा है। विकास कार्य में आम जन का सहयोग भी जरूरी है।
विपिन तिवारी, परियोजना प्रबंधक, एडीबी, देहरादून

Posted By: Inextlive