-11वीं नेशनल आइस स्केटिंग का आयोजन होगा 3 से 5 जनवरी तक

-शिमला में होगा आयोजन, स्टेट की टीम का किया गया सेलेक्शन

DEHRADUN : आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में क्क्वीं नेशनल आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन फ् से भ् जनवरी तक हिमाचल की राजधानी शिमला में होने जा रहा है। संडे को इस प्रतियोगिता के लिए आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान में स्टेट की टीम का चयन किया गया।

टीम का चयन किया गया

सुभाष रोड स्थित क्रोनी ब्लर्ड स्केटिंग रिंक में इंटरनेशनल स्केटिंग कोच सिंगहारा सिंह मथारू व बंबु स्पो‌र्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष रूपचंद की देखरेख में टीम का चयन किया गया। टीम में श्रेय पैन्यूली, निष्ठा पैन्यूली, सांची, स्नेह, तनिष्का, समृद्धि, रिषभ सोप्टा, लखिता बहुगुणा, अनव्रत बिष्ट, लक्ष्य बहुगुणा, दिक्षा पंवार, अभ्युदय उनियाल, अभिषेक भंडारी आदि का चयन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव पैन्यूली ने बताया कि नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रही टीम को क्म् से क्9 दिसंबर तक इंटरनेशनल प्लेयर सिंगहारा सिंह स्पेशल टिप्स और ट्रेनिंग देंगे।

Posted By: Inextlive