- बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, किसान परेशान

DEHRADUN: उत्तराखंड में मौसम के तेवर नरम नहीं पड़ रहे हैं। वेडनसडे को भी प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। चारधाम में भी बारिश के साथ बर्फबारी हुई। इसके अलावा बारिश और ओलावृष्टि से रबी और आम, लीची की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के मुताबिक थर्सडे से मौसम कुछ राहत दे सकता है।

आसमान पर बादलों का डेरा

वेडनसडे को उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में दिनभर बादलों और धूप की आंख मिचौनी चलती रही। जबकि, पहाड़ों में काले बादलों का डेरा रहा। दोपहर बाद अधिकांश इलाकों में मध्यम हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई और पहाड़ों में ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया। देहरादून में भी देर शाम जमकर ओलावृष्टि हुई। मसूरी में भी ओलावृष्टि और बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी जनपद में भारी ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गई। जबकि, रुद्रप्रयाग में भी भारी बारिश हुई। उधर, कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर में दोपहर बाद मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि थर्सडे को आसमान मुख्यत: साफ रहेगा। हालांकि, पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश की भी संभावना रहेगी। इसके अलावा अब अगले कुछ दिन मौसम सामान्य रहने के आसार है।

Posted By: Inextlive