Valentine’s Day gift Ideas वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। अब से सात दिनों तक सभी पार्टनर अपने-अपने तरीके से प्यार का इजहार करेंगे। अगर आप इस बार अपने लव वंस को कुछ शानदार गिफ्ट देना चाहते हैं तो इन पांच गिफ्ट पर नजर डाल सकते हैं। जानिए लिस्ट में क्या-क्या है शामिल।

कानपुर। Valentine&यs Day gift Ideas गिफ्ट किसको पसंद नहीं होते, खासतौर से जब वैलेंटाइन वीक चल रहा हो तो पार्टनर को आपसे एक खूबसूरत गिफ्ट की उम्मीद होगी। अपने प्यार को इस बार कुछ स्पेशल उपहार देने का मन बना रहे है तो इन पांच गिफ्ट को आजमा सकते हैं। ये गिफ्ट न सिर्फ देखने में खूबसूरत हैं बल्कि आपके बजट में भी आएंगे। खासतौर से फीमेल पार्टनर के लिए एक से बढ़कर एक गिफ्ट हैं। इन्हें अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को देकर उन्हें खास होने का अहसास दिला सकते हैं।

हैंडमेड कार्ड

हैंडमेड कार्ड के बारे में आपको यह तो पता ही होगा कि, इसे हाथ से बनाया जाता है। मगर इस बार अपने प्यार को स्पेशल गिफ्ट देने के लिए इसे मार्केट से खरीदने के बजाए आप खुद अपने हाथ से बनाएंगे तो आपके पार्टनर को यह सुखद अहसास देगा। रेडीमेड और खुद से बनाई चीज में मामूली सा अंतर होता है मगर ये अंतर आपके पार्टनर को आपके और करीब ले आएगा। आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी कार्ड चुन सकते हैं बस उसे कैसे प्रेजेंट करना है, यह आपकी फीलिंग्स पर डिपेंड करता है। तो हो जाइए शुरु और दीजिए अपने प्यार को एक शानदार उपहार।

कस्टमाइज्ड टी-शर्ट

वैलेंटाइन के मौके पर कस्टमाइज्ड टी-शर्ट से बेहतरीन गिफ्ट शायद ही हो। आपको बस करना ये है कि अपनी पसंद के अनुसार अपने पार्टनर को एक टी-शर्ट गिफ्ट कीजिए। हालांकि ये टी-शर्ट बाकी ड्रेस से अलग होगी क्योंकि इसमें आप कुछ प्यार भरे कोट्स से लेकर अपनी किसी याद को टी-शर्ट में प्रिंट करवा सकते हैं। आपकी पार्टनर जब-जब वो टी-शर्ट पहनेगी तो आपको जरूर याद करेगी। ऐसे में यह गिफ्ट काफी स्पेशल माना जाता है।

कस्टमाइज्ड ब्रेसलेट

इसके अलावा आप चाहें तो कस्टमाइज्ड ब्रेसलेट भी दे सकते हैं। यह बेहद खूबसूरत होते हैं। इसमें आप पार्टनर का नाम लिखवाकर उन्हें सरप्राइज भी दे सकते हैं। इसके अलावा फोटो भी ब्रेसलेट में बनवाने का ऑप्शन है।

पर्सनल गिफ्ट

आप अपने डियर वन को पर्सनल गिफ्ट भी दे सकते हैं। यह सबसे शानदार और सबसे ज्यादा दिया जाने वाला उपहार होता है। इसमें आप कंबाइंड फोटोग्राॅफ बनवाकर उसे सुंदर फोटो फ्रेम में सजाकर गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा पिलो, नोटबुक, डायरी और कस्टमाइज्ड कप भी बेहतरीन ऑप्शन माने जाते हैं।

रेड वेलवेट केक

प्यार का रंग ही लाल है। जहां आप गुलाब के फूल से लेकर ड्रेस तक सबकुछ लाल रंग में लाते हैं तो क्यों न इस बार केक भी रेड कलर का हो जाए। मार्केट में रेड वेलवेट केक की डिमांड काफी रहती है। ऐसे में आप जब गिफ्ट लेने जा रहे हों तो केक के बारे में भी एक बार विचार कर सकते हैं। रेड वेलवेट केक का आइडिया बुरा नहीं माना जाता।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari