Bareilly : टेलीवुड में यह नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं. 20 साल पहले इन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ये इतना लंबा सफर तय करेंगे. कोशिश..एक आशा से सफलता का स्वाद चखने के बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हम बात कर रहे हैं वरुण बडोला की. रीसेंटली डेली सोप 'फिर सुबह होगीÓ में दिखने वाले वरुण अब एक रियल्टी शो में जज की कुर्सी में दिखने वाले हैं वह भी अपनी वाइफ राजेश्वरी के साथ. शो के ऑडीशन के लिए बरेली पहुंचे वरुण ने अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर आई नेक्स्ट से खास बातचीत की.


हाल ही में, 'फिर सुबह होगीÓ बंद हुआ है। सुना है इसका सीक्वल आने वाला है। क्या आप उसमें दिखाई देंगे.हां, फिर सुबह होगी का सीक्वल बनाने की तैयारी चल रही है। ऑफर होगा तो सीक्वल में काम कर सकता हूं। पर इसके लिए डेट्स को मैनेज करना पड़ेगा। फिलहाल, सास-बहू की टिपिकल स्टोरीज से हटकर ही काम करना चाहता हूं। दरअसल, आजकल डिफरेंट टॉपिक्स में बनने वाले सीरियल्स में स्टार्टिंग तो अपीलिंग होती है। पर उसके बाद रियल्टी ज्यादा पसंद नहीं की जाती है, ना ही हम उसे दिखा सकते हैं। ऐसे में, सारी कहानियां सास-बहू के आसपास ही घूमने लगती है। सीरियल्स में ऑरिजिनल्टी नहीं रह गई है।फेम और ग्लैमर के लिए कितनी मेहनत जरूरी है.
किसी डेली सोप में काम करना काफी हेक्टिक होता है। दिन में कम से कम 20 घंटे काम करना होता है। जितना ग्लैमर है, उतना ही स्ट्रगल भी है। आपको एक साल में चार साल के बराबर समय देना होता है। स्टारडम रातों-रात हासिल होने वाली चीज नहीं है। मेहनत तो करनी ही पड़ती है। मैंने टीवी शो से लेकर फिल्म तक सभी में काम किया है। कोई भी आपको अपने प्रोजेक्ट से तभी जोड़ता है। जब आपके काम पर वह भरोसा करेगा। अदरवाइज, यहां रिप्लेसमेंट भी बहुत जल्दी होता है।आपके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स क्या हैं.20 साल से लगातार काम कर रहा हूं। टीवी स्क्रीन पर तमाम तरह के रोल्स प्ले कर चुका हूं। अब इस एज में कुछ रिलैक्स चाहता हूं। कुछ समय परिवार के लिए सेव करना चाहता हूं। मैं साल में 6 मंथ ही काम करने की प्लानिंग कर रहा हूं। फिलहाल, फिल्मों में काम कर रहा हूं। इस समय मेरी फिल्म मिक्की वायरस रिलीज होने वाली है। इसमें मैंने एक कैरेक्टर रोल प्ले किया है। इसके अलावा कई अदर प्रोजेक्ट्स पाइप लाइन में हैं, जिन पर फिलहाल काम चल रहा है। फाइनल होते ही उन्हें एनाउंस कर दूंगा। वाइफ राजेश्वरी के साथ काम करने की क्या प्लानिंग है.फिलहाल राजेश्वरी के साथ यह रियल्टी शो ही कर रहा हूं। (हंसते हुए) कहीं तो अकेला छोड़ दीजिए, कुछ नए लोगों से मिलने दीजिए। जैसे ही साथ में कोई प्रोजेक्ट मिलेगा और हमें स्क्रिप्ट पसंद आएगी तो काम राजेश्वरी के साथ काम जरूर करूंगा। बरेली पहली बार आना हुआ, या पहले भी आ चुके हैं।


मैं पहले भी बरेली आ चुका हूं। मेरी बुआ यहां आईवीआरआई में थीं तो मैं गर्मी की छुट्टियों में डेढ़ महीने तक यहां पर रहा हूं। हमने यहां बहुत मस्ती की है। मुझे बरेली की लस्सी काफी पसंद है। रात में मुझे आईवीआरआई घूमना काफी हांटेड लगता था। मैंने राजेश्वरी से भी कहा है कि उसे वहां जरूर ले जाऊंगा। रियल्टी शो हंै प्रॉपर प्लेटफॉर्मछोटे शहरों की प्रतिभाओं के लिए यह काफी अच्छा मंच है। मुझे लगता है कि रियल्टी शो शुरू होने के बाद ही छोटे शहरों की प्रतिभाएं बालीवुड और टेलीवुड में अपने कदम जमाने लगी हैं। एक दौर था, जब स्क्रीन पर आने के लिए मुंबई या देल्ही ही जाना पड़ता था। पर अब तो ऑडीशन देने का मौका डिफरेंट सिटीज में मिल जाता है। रियल्टी शो एक रिवॉल्यूशन है।

Posted By: Inextlive