- एक सप्ताह में बढ़ गए सब्जियों के दाम- टमाटर और प्याज में सर्वाधिक उछाल

LUCKNOW :

अचानक एक बार फिर सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। जिससे आम जनता की थाली से सब्जियों का गायब होना शुरू हो गया है। आलम यह है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान अधिकतर हरी सब्जियों के दामों में 10 से 15 रुपये प्रति किलो तक का इजाफा हो गया है। प्याज के दाम भी आसमान छू रहे हैं। यह हाल तब है जब शादियों का सीजन अभी शुरू नहीं हुआ है। शादियां शुरू होते ही सब्जियों के दामों में और भी इजाफा होगा। जिसको लेकर आम जनता के साथ-साथ सब्जी व्यापारी भी परेशान हो रहे हैं।

 

क्यों महंगी हुई सब्जियां

सब्जियों के दाम में अचानक वृद्धि की व्यापारी मुख्य वजह आयात का महंगा होना बता रहे हैं। उनका कहना है कि जो मटर नैनीताल से आती थी, उसके दाम वहीं पर बढ़ गए, जिससे उसका आयात महंगा हो गया। दूसरी कई सब्जियों के साथ भी यही कहानी है। दूर से सब्जियां मंगाने पर वह कई बार खराब हो जाती हैं। इस नुकसान की भरपाई करने के लिए हमें इनके दाम कुछ बढ़ाने पड़ते हैं। इसके साथ ही इन दिनों टमाटर, प्याज, मटर आदि की खपत में इजाफा हो जाता है। आयात कम और मांग ज्यादा होने से भी इनके दामों में इजाफा हो रहा है।

 

महंगाई कम होने की है उम्मीद

अभी हरी सब्जियों के बढ़े दामों में पंद्रह दिनों या फिर लगनों के बाद कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है। खासकर प्याज का नई खेप पंद्रह दिन बाद आयेगी। जिससे इसके दाम कम होना स्वाभाविक है। वहीं टमाटर का आयात भी हफ्ते भर में नॉर्मल हो जायेगा जिसके बाद इसके दामों में भी कुछ हद तक कमी आएगी। इसके अतिरिक्त मौसमी सब्जियों में बंधा, गोभी, मटर, पालक पूरी मात्रा में थोक बाजारों में नहीं आ रही है उनके आने से महंगाई पर लगाम लग सकती है।

 

थोक मंडी की रेट लिस्ट

प्रति किलो

सब्जी अब एक हफ्ता पहले

प्याज 38-40 28-30

टमाटर 50 35 से 40

परवल 28 से 30 15 से 16

भिंडी 28 से 32 16 से 18

बैंगन 20 से 22 16 से 18

शिमला मिर्च 80 से 100 50 से 60

आलू 20 से 22 16 से 18

मटर 90 से 100 80 से 90

कद्दू 16 से 18 12 से 15

तुराई 22 से 25 20 से 22

 

फुटकर रेट लिस्ट प्रति किलो

सब्जी रेट प्रति किलो

प्याज 40 से 45

टमाटर 60 से 65

परवल 40 रुपये

भिंडी 40 रुपये

बैंगन 30 रुपये

शिमला मिर्च 80 रुपये

आलू 16 से 25

मटर 100 से 120

कद्दू 20 से 22

तुराई 35 से 40

सेम 80 रुपये

पालक 30 से 35

 

ऑन लाइन पर भी महंगाई की मार

थोक व फुटकर में सब्जियों के दाम तो बढ़ ही रहे हैं। वहीं ऑनलाइन शापिंग करने वाले भी इससे अछूते नहीं है। ऑन लाइन सब्जियां मंगाने वालों को भी इसकी खरीद के लिए अधिक पैसा चुकाना पड़ रहा है।

 

प्रति किलो रेट लिस्ट

सब्जी ऑनलाइन रेट

परवल 64 रुपये

टमाटर 85 रुपये

प्याज 50 रुपये

भिंडी 30 रुपये

आलू 30 से 33 रुपये

तुराई 36 रुपये

सरसो का साग 70 रुपये

गोभी 70 रुपये

कद्दू 34 रुपये

लौकी 34 रुपये

 

 

हफ्ते भर में कुछ सामानों जैसे परवल, प्याज, टमाटर के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। अब थोक में जब माल महंगा मिल रहा है तो फुटकर में तो महंगा बिकेगा ही।

मुजफ्फर अली

 

अभी कुछ दिन और महंगा बिकेगा सामान उसके बाद मौसमी सब्जियों के आने के बाद कुछ गिरावट जरुर होगी महंगाई में। फिलहाल तो सामान महंगा मिल रहा है।

अबरार

 

अभी जहां से जो माल आ रहा है वो महंगा मिल रहा है जिससे सब्जियों के दामों में उछाल आ गया है। कच्चा माल होने के चलते ज्यादा दिन रुक नही पाता जिससे कभी मंडी में चढ़ाव व उतार लगा हुआ है।

शाहनवाज हुसैन

Posted By: Inextlive