कैसा हो जब आपके kitchen की दीवारों पर किसी पुराने किचन का design हो या फिर आपके bathroom में मछलियां तैरती दिख रही हों. और style भी ऐसी जिसे सालों तक maintenance या change करने की जरूरत ही ना पड़े. कैसे? जानिए यहां...


अपने घर के बाथरूम या किचन का इंटीरियर किसी पर्टिकुलर थीम पर डिजाइन करवाना चाहते हैं तो ग्लास मोजैक टाइल्स इसके लिए एक बेहतर ऑप्शन है. इनसे ना सिर्फ आपको आपकी पसंद की डिजाइन मिल जाती है बल्कि ये किचन और बाथरूम के अलावा घर के  दूसरे एरियाज के लिए भी एकदम परफेक्ट हैं.What kind of tiles they are?मोजैक टाइल्स ग्लास और डिफरेंट मेटल्स को कंबाइन करके बनाए जाते हैं. थीम टाइलिंग के लिए प्लेन टाइल्स के बजाय ग्लास मोसैक टाइल्स यूज किए जाते हैं. इनका साइज 1/2” X 1/2” से लेकर नॉर्मल टाइल्स के जितना भी हो सकता है.  किसी पर्टिकुलर पैटर्न के लिए बहुत सारे छोटे टाइल्स के टुकड़ों को जोडक़र डिजाइन तैयार किया जाता है.Where they can be used


बेसिकली तो ये टाइल्स किचन, बाथरूम, स्पा, स्विमिंग पूल और फ्लोरिंग के लिए यूज किए जाते हैं. पर डिमांड के  अकॉर्डिंग इन्हें लिविंग रूम या फिर घर की बाहरी दीवारों, लॉन या टेरेस वगैरह पर भी इंस्टॉल करवाया जा सकता है. Installation

नॉर्मल सेरेमिक टाल्स के कंपैरिजन में ग्लास मोजैक टाइल्स का इंस्टॉलेशन थोड़ा टफ होता है. इनके इंस्टॉलेशन के लिए स्पेशलाइज्ड वर्कर्स को हायर करना पड़ता है. यह एक परमानेंट प्रॉसेस होता है इसलिए अगर आप डिजाइन चेंज करवाना चाहते हैं तो यह एक कॉस्टली और टफ टास्क हो सकता है.Speciality‘इन टाइल्स की स्पेशियलिटी यह होती है कि इन्हें आपकी च्वॉइस के अकॉर्डिंग कस्टमाइज किया जा सकता है. क्योंकि इसमें ग्लास यूज होता है इसलिए काफी शाइनी और अट्रैक्टिव दिखते हैं. ड्यूरेबिलिटी की बात की जाए तो ये काफी लॉन्ग-लास्टिंग होते हैं और इन्हें ज्यादा मेंटेनेंस की भी जरूरत नहीं होती.’They need careमौजेक टाइल्स ग्लास आपके लिए बेस्ट होते हैं. लेकिन इनका ख्याल भी खास रखना होता है, क्योंकि टाइल्स पर स्क्रैच आसानी से पड़ जाते हैं. अगर आप टाइल्स को सरफेस पर लगाना चाहते हैं तो ये सिक्योर करें कि वहां पानी नहीं होना चाहिए. मौजेक टाइल्स में ग्लास होता है. जिस पर पानी पडऩे पर आसानी से फिसलन पैदा होती है. ये आपके लिए समस्या भी बन सकता है. -अनिल दुबे, इंटीरियर डिजाइनर

Posted By: Surabhi Yadav