-आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी करने वाले हॉस्पिटल को जारी होगी चेतावनी

आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राइवेट हॉस्पिटल या नर्सिग होम में इलाज कराने वाले मरीजों से अगर कोई पैसे की मांग करता है तो उसका इम्पैनलमेंट रद्द कर दिया जाएगा। इससे पहले उन्हें चेतावनी जारी की जाएगी। यह बातें गुरुवार को कचहरी स्थित राइफल क्लब आयुष्मान भारत योजना के तहत आ रही शिकायतों के निस्तारण के लिए जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक में कही गई। अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल) एवं अध्यक्ष अतुल कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में डॉ संजय राय एवं डिस्ट्रिक्ट ग्रिवांस मैनेजर सागर कुमार भी उपस्थित रहे।

जारी की चेतावनी

नर्सिंग होम के चिकित्सक संचालकों के लम्बित भुगतान जल्द कराए जाने का निर्णय हुआ। एडीएम प्रोटोकाल ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि जिन हॉस्पिटल व नर्सिंग होम के डॉक्टर्स के खिलाफ गड़बड़ी की व योजना में नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था होने के बावजूद आयुष्मान भारत के लाभार्थियों से पैसा लिए जाने की शिकायत प्राप्त होगी, ऐसे हॉस्पिटल का इम्पनलमेंट खत्म करने की संस्तुति शासन से की जाएगी। शिकायत समिति के सचिव डॉ संजय राय ने कहा कि जिन हॉस्पिटल के मरीज के इलाज संबंधित भुगतान लम्बित है वे अपने क्लेम ग्रीवांस सेल में प्रस्तुत कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive