जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 व 1000 रुपए की करेंसी बंद करने का ऐलान किया है उसके बाद से ही देशभर में अफरातफरी मच गई। कोई उनके फैसले के पक्ष में है कोई विरोध में पर मुश्‍किल में बस आम आदमी है। उसी दर्द कासे बयान करता एक नयागीत इन दिनों यूट्यूब पर वायरल हुआ है। वैसे ये पहला ऐसा गीत नहीं है पहले भी ऐसे गाने सामने आये हैं। आइये आप भी ऐसे दो गानों का मजा लीजिए और अगर दिल के करीब लगे तो मुस्‍कराइये अगर मजाक लगे तो खिलखिलाइये।

जाने वो कैसे लोग हैं जिनको बैंक से कैश मिला
कालेधन पर लगाम लगाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नोटबंदी की घोषणा काफी तादात में आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनी। कुछ ने इसका विरोध किया तो कुछ ने समर्थन लेकिन बैंकों में लंबी कतारों, एटीएम में कैश न पहुंचने की दिक्कत सबके लिए समान थी। अपने ही पैसों को बैंक से निकालने, पुराने नोटों को एक्सचेंज करने की समस्या से जूझने का दर्द लोगों के चेहरे पर साफ देखा गया। हालाकि कहा जा जारहा है किअगले कुछ दिनों में जनजीवन की गाड़ी सामान्य रूप से पटरी पर आ जाएगा। इस बीच कपिल शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने यूट्यूब चैनल पर नोटबंदी को लेकर अपनी पैरोडी शेयर की है जोकाफी वायरल हो रही है। ये पैरोडी गुरुदत्त की फिल्म 'प्यासा' के गाने 'जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला' पर बेस्ड है। उममीद है इसे सुन कर आपको अपनी भी नोटबंदी के दौरान हुई तकलीफ और परेशानी याद आ जायेगी। गाने के बोल कुछ इस तरह हैं 'जाने वाले कैसे लोग हैं जिनको बैंक से कैश मिला...'। इस वीडियो को 14 दिसंबर को यूट्यूब पर अपलोड किया गया।
क्या आप जानते हैं नये नोटों का वायरल सच

 


ये लाइन में खड़ा है तू जो आजकल

वैसे ऐसा नहीं है कि ऐसा कोई गीत पहली बार यू ट्यूब पर वायरल हुआ है। इससे पहले भी ऐसे कई पैरोडी सांग सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक और वीडियो ये भी है 'ये लाइन में खड़ा है तू जो आजकल' इस गाने में आम आदमी दिक्कत और सत्ता पक्ष के लोगों की नासमझी और बेईमानी की बात कही गयी है।
पंजाबी चाय वाली का कमाल, ऑस्ट्रेलिया में अब मसाला चाय पर होंगे उसके सिग्नेचर

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth