अगर आपका दिल किसी के लिये धड़कता है तो यह अंगूठी आपके काम आयेगी। जी हां! जनाब अगर आप किसी के इश्‍क में गिरफ्तार हो चुके हैं मगर मुलाकात मुश्‍किल से होती है। तो ये अंगूठी एक-दूसरे को गिफ्ट कर दीजिए मुश्‍किल आसान हो जायेगी।


अगर आप कभी भी कहीं भी अपने प्रेमी के दिल की धड़कन सुनना चाहते हैं तो अब ये संभव है। ये अनोखा काम नई तकनीक की मदद से संभव हुआ है। इसका नाम है एचबी रिंग। यह कोई ऐसी-वैसी अंगूठी नहीं है। दिखने में भले ही साधारण लगे लेकिन इसे पहनने वाले प्रेमी जोड़े एक दूसरे के दिल की धड़कन हमेशा सुनते रहेंगे। वैसे भी इश्क दिल से किया जाता है दिमाग से नहीं। जिस तरह आप अपने प्यार पर कोई स्क्रैच नहीं आने देते वैसाा ही स्टेनलेस स्टील से बनी इस अंगूठी के साथ भी है।

कैसे काम करती है ये तकनीक
चलिये हम राज खोल ही देते हैं कि दो आशिक अंगूठी की मदद से आखिर एक दूसरे के दिल की धड़कन कैसे सुन सकते हैं। यह अंगूठी ब्लूटूथ के जरिये विशेष एप्लीकेशन से जुड़ी रहेगी। जिसे पहनने के बाद हल्का सा दबाते ही वह अपने आप वाई-फाई से जुड़ जाती है। इसके बाद वह आपकी दिल की धड़कनों को पढ़ना शुरू कर देती है। अब बारी आती है अपनी दिल की धड़कन दिलदार को सुनाने की। कोई मुश्किल काम नहीं है। जब अपने साथी को धड़कन सुनानी हो तो बस इसे अहिस्ते से टैप कर दीजिये। दिल पर हाथ रखकर धड़कनों को महसूस करना शुरू कर दीजिये। आपका साथी अब इन्हें सुन भी सकता है। सच्चे प्यार का नया इम्तिहान।

Posted By: Mayank Kumar Shukla