भारत में अगले 7 दिनों तक माैसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। कई राज्य भारी बारिश की चपेट में रहेंगे। वहीं इस बारिश को लेकर किसान परेशान हैं क्योंकि आज बीते 24 घंटे में हुई बारिश ने कई इलाकों में गेहूं की फसल को चौपट कर दिया।

नई दिल्ली / चंडीगढ़ (एएनआई / आईएएनएस)। देश में आज कुछ हिस्सों को अचानक से हुई बारिश से बेशक माैसम सुहाना है लेकिन अन्नदाता यानी कि किसान परेशान हो गए हैं। भारतीय माैसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिकों का कहना है कि अफगानिस्तान और उसके पड़ोस में बने वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आज पंजाब, असम, मेघालय और नागालैंड में शनिवार को सुबह बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी कुछ जगहाें पर हल्की तो कुछ जगहों पर बादलों की गरज के साथ भारी बारिश हुई।

एक सप्ताह तक देश मेें माैसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा

वहीं आईएमडी ने अनुमान जताया है कि आने वाले एक सप्ताह तक देश मेें माैसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा। कुछ राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल और सिक्किम जैसे राज्यों में अगले सात दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले 2-3 दिनों के दौरान तेलंगाना, रायलसीमा और उत्तर आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

तूफानी हवाएं चलने से कई हिस्सों में खड़ी फसल प्रभावित हुई

वहीं हवा, बारिश व ओलों ने पंजाब में बठिंडा जिले में गेहूं की फसल को चौपट कर दिया है। शुक्रवार देर रात बारिश ने हरियाणा के भी कई हिस्सों को तबाह कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि चंडीगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार तड़के बारिश के साथ तूफानी हवाएं चलने से कई हिस्सों में खड़ी फसल प्रभावित हुई है। इस दाैरान डिप्टी कमिश्नर (बठिंडा) ने फील्ड रेवेन्यू मशीनरी को निर्देश दिया है कि क्षति का अनुमान शीघ्र लगाया जाए।

Posted By: Shweta Mishra