Saptahik Arthik Rashifal 22 से 28 मार्च: नौकरी के लिए सप्ताह मध्यम है, खर्चे ज्यादा बढ़ेंगे, निवेश के लिए समय ठीक नहीं है
Updated Date: Sun, 22 Mar 2020 04:21 AM (IST)Weekly Money-Business Horoscope Hindi 22 March To 28 March 2020: टैरो एक्सपर्ट और एस्ट्रोलॉजर 'पल्लवी एके शर्मा' ने 22 मार्च से 28 मार्च 2020 के लिए समस्त राशियों के लिए आर्थिक भाव का भविष्यफल बताया है। यानि इसे पढ़कर आप जाने पाएंगे कि इस हफ्ते आपकी फाइनेंशियल लाइफ कैसी रहने वाली है।
Weekly Money-Business Horoscope in Hindi 22 March To 28 March 2020: मेष (Aries): नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, थोड़ा सा सतर्क रहें, अपने काम को एकाग्र मन से करें। ख़र्चों पर नियंत्रण रखें, अपनी सेहत का ध्यान रखें, बेवजह यात्रा न करें। आप अपनी समझदारी से अपने काम को पूरा करेंगे, हो सकता है कि आपको जरूरत से ज्यादा मेहनत करनी पड़े- मैकेनिकल काम से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, अपनी छोटी छोटी उपलब्धियों से आपको खुशी मिलेगी। आपको आर्थिक लाभ होगा, लेकिन खर्च भी बढ़ेंगे। आप कुछ नया शुरू करने के बारे मे भी सोच सकते हैं, जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें- मेटल का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, निवेश करने का समय अनुकूल नहीं है। शुभ दिन – 25 मार्च।
वृष (Taurus): नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, काम का थोड़ा बैलेंस बनाकर रखें, आप सेल्फ स्टडी कर सकते हैं। नए उत्साह, नए उमंग के साथ काम को जारी रखें, सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। धन लाभ के योग हैं, खर्चों पर नियंत्रण रखें- टीचिंग से सम्बन्धित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, बेवजह यात्रा न करें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल नहीं है, खर्च भी बढ़ेंगें- सफेद चीजों का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई नया निवेश न करें, जल्दबाजी मे कोई निवेश न करें। शुभ दिन – 24 मार्च।
मिथुन (Gemini): नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप काम में बहुत सन्तुष्टि महसूस कर सकते हैं। सभी राशियों के लिए यही गाइडेंस है कि सबसे पहले अपने आप पर फोकस रखें फिर दूसरों पर फोकस करें। काम को सही तरीके से पूरा करने के बारे में विचार करें। धन लाभ के योग हैं- यात्रा से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, किसी से बहुत ज्यादा उम्मीद न रखें। कोई नया निवेश करने का समय नही है, व्यवसाय में आप एकाग्र होकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढेगें। आप सोच समझ कर कोई निर्णय लें, जल्दबाजी मे उत्तेजित होकर कोई कार्य न करें। धन लाभ के योग हैं- मेटल व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई नया निवेश न करें। शुभ दिन – 25 मार्च।कर्क (Cancer): नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, काम में आपकी मेहनत रंग लाएगी, सफलता अवश्य मिलेगी। आप अपने व्यवहार और अपने विचारो पर थोडा संयम रखें, अपनी कामयाबी का ज्यादा बखान न करें इसलिए काम मे बैलेंस बनाये रखें और अपने काम पर फोकस रखें। धन लाभ और निवेश के लिए समय अनुकूल है- सरकारी नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे। थोड़ी सी मुश्किलें आएगी लेकिन आप सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ेंगे। थोडा सा संयम बनाए रखें, धन लाभ के योग हैं- होम फर्निशिंग का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई नया निवेश न करें। शुभ दिन – 23 मार्च।
कन्या (Virgo): नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, ज्यादा नकारात्मक न हों, सकारात्मक होकर कार्य करें। किसी भी कार्य को करने के लिए आप त्वरित निर्णय न लें, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है। अपने काम को सुव्यवस्थित ढंग से करें- फ़ूड से सम्बन्धित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कामकाज में उतार चढ़ाव बना रहेगा। थोड़ा सा नकारात्मक भी हो सकते हैं, धन लाभ के योग हैं और काम करने के तरीके मे एक समझदार और बैलेंस आउटलुक का अनुसरण करें- मशीन से सम्बंधित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, बहुत सोच समझ कर निवेश करने का समय है। शुभ दिन – 28 मार्च।
तुला (Libra): नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, ज्यादा नकारात्मक न हों, आप सकारात्मक रहें जो मेहनत आपने की है उसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल है- कंस्ट्रक्शन लाइन में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आप नकारात्मक रहेंगे इसलिए थोड़ा आप सकारात्मक रूप से आगे बढ़ें, धन लाभ के योग हैं, आय व्यय को बैलेंस में रखें- शिक्षा से सम्बन्धित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम है, कोई भी नया निवेश करने से पहले उस पर गहन चिन्तन करें। शुभ दिन - 26 मार्च।वृश्चिक (Scorpio): नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, नकारात्मक न हों, जल्दबाजी में नौकरी बदलने के बारे में न सोचें। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी- पैक्ड फ़ूड से सम्बंधित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, काम के प्रति आप ज्यादा नकारात्मक रहेंगे लेकिन थोड़ा सकारात्मक और संयम से काम करने की कोशिश करें। धन लाभ के योग हैं- हेल्थ या हॉस्पिटल का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है लेकिन थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन – 23 मार्च।
धनु (Sagittarius): नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप स्वयं के साथ समय ज्यादा व्यतीत करेंगे, शायद यह CoronaVirus का वर्क इंपैक्ट भी हो सकता है। आप जिस भी काम को अपने हाथ मे लेंगे, उस काम को परिपूर्णता से पूरा करेंगे। धन लाभ का योग है और अपने लिए भी सेविंग्स कर पाएंगे- सरकारी नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपने टारगेट को पूरा करने के लिए मेहनत ज्यादा करनी होगी। अपने काम पर फोकस रखें, तभी आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। धन लाभ और निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है- खाद्य पदार्थों से सम्बन्धित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार - यह सप्ताह मध्यम है, कोई भी निवेश न करें। शुभ दिन – 28 मार्च।