पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद WBCHSE बारहवीं 2017 के रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक खुशखबरी है। WBCHSE की ओर से 12वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा आज होने जा रही है। परिणाम की औपचारिक घोषणा के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और अग्रणी शिक्षा पोर्टल wb12.jagranjosh.com पर चेक किया जा सकता है।

 

 

सुबह 10:30 बजे डिक्लेयर
स्टूडेंट को सलाह दी जाती है कि घोषणा होने के बाद आप अपना WBCHSE रिजल्ट 2017 ‘wb12.jagranjosh.com’ पर देख सकते हैं। WB बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट विद्यासागर भवन के रबिंद्र मिलन मंच पर स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी सुबह 10:30 बजे घोषित करेंगे। बोर्ड के साल्ट लेक कार्यालय से WBCHSE परिणाम 2017 के टॉपर्स के नाम व उनकी मेधा सूची की भी घोषणा कर सकते हैं। इस औपचारिक घोषणा के बाद परिणाम wbresults.nic.in की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।


इस आसान तरीके से देखें अपना रिजल्ट
पिछले साल की तुलना में पश्चिम बंगाल बोर्ड ने इस साल रिजल्ट देखने की प्रक्रिया को आसान और सरल कर दिया है। अब छात्र छात्रा इसकी पार्टनर वेबसाइट के जरिए आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं।

सबसे पहले wb12.jagranjosh.com पर जाएं।

इसके बाद क्रमांक संख्या और जन्म तिथि जैसे आवश्यक विवरण डालें

अंत में ‘Submit (सबमिट)’ बटन क्लिक करें

इतना करते ही आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा। वेबसाइट से अपने मार्क शीट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra