Relationship में किसी एक की age ज्यादा होना बड़ी बात नहीं. बात बड़ी तब बनती है जब ऐसे relationship को बेहद normal मानकर बढऩे वाली गाड़ी के रास्ते में लोगों की बातों केbreaker आने लगते हैं. Relationship को आगे बढ़ाने से पहले कुछ topics पर अपना mind make-up करना आपके काम आएगा.

अपने से ज्यादा एज के पार्टनर के साथ रिलेशनशिप मेंटेन करना  आपकी मेच्योरिटी पर डिपेंड करता है. निशा अवस्थी अपने रिलेशनशिप के बारे में बताती हैं,‘मेरे और अंकित के बीच करीब सात साल का एज गैप है. ऑबवियसली वे काफी मेच्योर हैं. हम दोनों के बीच अच्छी बांडिंग है और शायद यही हमारे रिश्ते की यूएसपी है. उनके पास मेरी हर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन होता हैं.’ ये रिलेशनशिप का एक फेज है. 


Yes, you will get  undue attention


अक्सर किसी एक के मेच्योरिटी लेवल का ज्यादा होना दूसरे को एज गैप लगने लगता है इसलिए रिलेशनशिप बढ़ाने से पहले खुद को तैयार कर लें. एक 26 का और दूसरा 35 का, जाहिर है लोग इसके बारे में बात करेंगे. साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर उन्नति कुमार का कहना है, ‘एज डिफरेंस के कपल को  सबका अटेंशन मिलता है. आप किसी सोशल सर्कल में हों तो लोग आपको जरूर प्वॉइंट आउट करेंगेे. हो सकता है आपकी फैमिली भी रिलेशनशिप को मन से एक्सेप्ट न करे.’  ऐसे में अगर लोगों की बात से आप अपसेट हो जाते हैं तो ये बातें रिलेशनशिप पर असर डाल सकती हैं.


The age gap ‘would be’ visible


पार्टनर के बीच आठ-नौ साल का गैप इनीशियल लेवल पर पता नहीं चलता लेकिन बाद में ये बातें रियलाइज होने लगती हैं. अगर 20 साल की लडक़ी 34 साल के लडक़े के साथ सैटल होती है तो 15 साल बाद दोनों के एनर्जी लेवल और फिजिकल अपीयरेंस में खासा फर्क होगा इसलिए इस नजरिए से भी सोचे जाने की जरूरत है.


There ‘would be’  some difference


स्टार्टिंग में अपने से बड़ी उम्र के इंसान के लिए अट्रैक्ट होना अक्सर उसके केयरिंग होने की वजह से आता है. कई केसेज में ये उम्र का असर भी होता है. किसी भी रिलेशनशिप में दो लोग एक जैसे नहीं हो सकते. ऐसे में प्रायॉरिटीज, पसंद, लाइफस्टाइल जैसे चेंजेस के लिए खुद को समझाएं.


You may need to grow up


 कई बार एज डिफरेंस होने की वजह से आपको जो बातें अच्छी लग रही हैं उसे मेच्योर पार्टनर बचकाना कहकर टाल देता हो. ये बात भी आपको अखर सकती है. ऐसे में एज में कम पार्टनर को इसके लिए तैयार रहना होगा कि उसका पार्टनर उसकी कई बातों को बचकाना समझ सकता है. वहीं यंग पार्टनर को कभी-कभी अपने पार्टनर की अप्रोच अपनी उम्र से ज्यादा लग सकती है.

Posted By: Garima Shukla