कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर पूछा कि इतने सारे तानाशाहों के नाम M से ही क्यों शुरू होते हैं। उनका यह ट्वीट केंद्र की तरफ इशारा माना जाता है।

नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, तानाशाहों के नाम अंग्रेजी के एम अक्षर से क्यों शुरू होते है। केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट में मार्कोस (Marcos), मुसोलिनी (Mussolini), मिलोसेविक (Milošević), मुबारक (Mubarak), मोबुतू (Mobutu), मुशर्रफ (Musharraf) और माइकॉम्बेरो (Micombero) जैसे नामों का जिक्र भी किया है। हालांकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इस ट्वीट के पीछे के संदर्भ के बारे में विस्तार से नहीं बताया लेकिन सोशल मीडिया पर उनका यह ट्वीट वर्तमान में केंद्र की ओर एक इशारा माना जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों केंद्र सरकार और उसकी नीतियों को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं।

Why do so many dictators have names that begin with M ?
Marcos
Mussolini
Milošević
Mubarak
Mobutu
Musharraf
Micombero

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2021

केंद्र पर निशाना साध रहे
राहुल गांधी कृषि कानूनों के खिलाफ दो महीने से ज्यादा समय से धरना कर रहे किसानों का समर्थन कर रहे हैं। हाल ही में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के निर्देश पर किसानों के आंदोलन से संबंधित खातों और पोस्ट को अस्थायी रूप से ब्लॉक करने को लेकर केंद्र सरकार की खिंचाई की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर पूंजीवादी मित्रों को भारत की संपत्ति सौंपने की योजना बनाने का भी आरोप लगाया है। इसके अलावा राहुल गांधी ने मंगलवार केा ट्वीट दिल्ली सीमा पर पुलिस द्वारा की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, भारत सरकार, पुलों का निर्माण करें, दीवारें नहीं!

Posted By: Shweta Mishra