कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को अपनी मां का ख्याल रखने की हिदायत दी है.


राशिद अल्वी का कहना है कि वे नरेंद्र मोदी की मां को ऑटो रिक्शा से चलते और एक तंग कमरे में रहते देखकर इतने 'दुखी' हुए कि मोदी को एक ख़त लिख डाला.नरेंद्र मोदी को लिखे खत में उन्होंने कहा है कि वे अपनी मां का ख्याल रखे, क्योंकि इतनी सफलता और 'धन' होने के बावजूद वे मां को एक 'आराम' की ज़िंदगी नहीं दे सके हैं.राशिद अल्वी के इस पत्र पर भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.उन्होंने खत में आगे लिखा है, "मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि जिस मां ने आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा दी, उन्हें आप आरामदेह जीवन नहीं दे पा रहे हैं."कड़ी मेहनत और समर्पण
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने लिखा, "आपकी मां, मेरी मां जैसी है. मेरे मन में उनके लिए बहुत श्रद्धा है. मैं आपके जितना साधन-संपन्न तो नहीं लेकिन मेरी इच्छा है कि आप मुझे उनका ख्याल रखने की इजाजत दें. मैं अपने सामर्थ्य के मुताबिक उनको जीवन की सभी आवश्यक सुविधाएं देना चाहता हूं."


"मोदी जी, हाल ही में जब आपने नामांकन दाखिल किया था तो आपने बताया था कि आपके पास 1.25 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है. मैं हैरान हूं कि इसके बावजूद आप माँ को आवश्यक सुविधाएं देने में नाकाम कैसे रहे?"उन्होंने आगे कहा, "आप हमेशा कभी प्राईवेट जेट तो कभी लक्जरी गाड़ियों में सफर करते देखे गए हैं. हमें ये भी पता है कि डिजाइनर घड़ियों और मों ब्लांक फाउंटेन पेन आपको कितने पसंद हैं."

Posted By: Subhesh Sharma