वेडनेसडे को वर्ल्‍ड इनवायरमेंट डे सेलिब्रेट किया गया. इस बार वर्ल्‍ड इनवायरमेंट डे की थीम थी थिंक ईट एंड सेव.


जिसका मतलब है कि खाने के वेस्टेज को रोकना. अक्सर पूरी दुनिया में खाने के वेस्टेज की प्रॉब्लम बहुत बड़ी हो गई है. इस प्रॉब्लम को कंट्रोल करने के लिए इस बार इस स्लोगन के साथ वर्ल्ड इनवायरमेंट डे सेलिब्रेट किया गया.  इस पूरे कैंपेन में इनवायरमेंट को फूड वेस्टेज से होने वाले नुकसान क बारे में लोगों को बताया गया. 1.3 बिलियन टन खाना हर साल बर्बाद यूएन फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेश के आंकड़ों के अनुसार हर साल पूरी दुनिया में 1.3 बिलियन टन खाना बर्बाद हो जाता है. अगर इस खाने के वेस्टेज को कंट्रोल किया जा सके तो करोड़ों लोगों को खाना मिल सकता है.2011 में इंडिया में सेलिब्रेट हुआ World Environment Day
वर्ल्ड इनवॉयरमेंट डे हर साल दुनिया के अलग-अलग देशों में सेलिब्रेट किया जाता है. इसके लिए हर साल अलग-अलग स्लोगन तैयार किए जाते हैं. इससे पहले 2011 में इंडिया में वर्ल्ड इनवायरमेंट डे सेलिब्रेट किया जा चुका है. 2011 में वर्ल्ड इनवायरमेंट डे 'Forest: Nature at your service' के स्लोगन के साथ सेलिब्रेट किया गया था. 2012 में वर्ल्ड इनवायरमेंट डे ब्राजील में सेलिब्रेट किया गया था. उस साल इसे Green Economy स्लोगन के साथ सेलिब्रेट किया गया था.

Posted By: Garima Shukla