घर से बाहर निकलने का टाइम नहीं है! अब घर बैठे कमाएं भी तो क्‍या और कैसे। ऐसी टेंश्‍ान आपको भी परेशान कर रही है। हां तो आइए करते हैं आपकी टेंशन का निवारण। आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि जिस फोन का इस्‍तेमाल आप चैटिंग और कॉलिंग के लिए करते हैं। उसी फोन से आप घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते हैं। नहीं यकीन होता तो घबराइए नहीं आइए बताएं कैसे।


खास इसके लिए एक नया ऐप आया है Keettoo। चैटिंग के दौरान कमाई का मौका देने वाला ये ऐप है Keetto। इस ऐप के को-फाउंडर और सीईओ गुरुपाल सिंह चावला बताते हैं कि अगर मोबाइल का सही इस्तेमाल किया जाए तो कोई भी घर बैठे अच्छी कमाई कर सकता है। इसके आगे बताते हैं कि कैसे करना होगा आपको इस ऐप पर काम। 1 . ये है प्यारा Keettoo


सबसे पहले आपको Keettoo के बारे में बता दें। दरअसल ये Keettoo एकतरह का स्मार्ट और इंटेलिजेंट की-बोर्ड है। ये आपकी चैट के आधार पर आपको प्रोडक्ट्स और सर्विस ऑफर करता है। इसके बारे में गुरुपाल सिंह चावला आगे बताते हैं कि जैसे आप अपने दोस्त से चैटिंग के दौरान कहते हैं कि आज कहीं होटल में चलकर खाना खाया जाए। इतना कहते ही ये ऐप आपको रेस्तरां के ऑप्शन देगा। अब आप यहीं Keettoo की-बोर्ड से ही बुकिंग कर लेंगे। कुल मिलाकर आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट्स इस ऐप पर देखेंगे, आप उतने ही के-क्वाइंस जोड़ लेंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि इन के-क्वाइंस का आप क्या करेंगे। आपको बता दें कि इन्हें आप पेटीएम और मोबिक्विक वॉलेट्स में रिडीम करके अपना खर्च चला सकते हैं। है न कमाल का आइडिया।    

इसके बारे में गुरुपाल सिंह बताते हैं कि इसके बाद वह लॉयल्टी प्रोग्राम्स और कई प्रोडक्ट्स भी जल्द लेकर आने वाले हैं। इनमें से लॉयल्टी प्रोग्राम के-क्वाइंस को बढ़ाने का काम करेंगे। आपको बता दें कि इन के-क्वाइंस की मदद से आप Keettoo से प्रोडक्ट की भी खरीददारी कर सकते हैं। पढ़ें इसे भी : जानें किस जरूरत के लिए कौन फोन खरीदें : सैमसंग गैलेक्सी C7, मोटो G5 प्लस, शाओमी रेडमी नोट 4 या लेनोवो P22 . इनकमिंग कॉल्स दिलाएगा प्वाइंटस इसके लिए आपको Paytunes ऐप को इंस्टॉल करना होगा। Paytunes ऐप को इंस्टॉल करते ही आपके मोबाइल की रिंगटोन एडवरटाइजर्स के एड जिंगल्स में बदल जाती है। इसपर इनके जिंगल्स के बजने पर कॉल उठाते ही आपको रिवॉर्ड प्वांइट्स मिलेंगे। इसके आगे कुल मिलाकर जितनी बार रिंगटोन बजेगी, यूजर्स को प्वाइंट्स मिलते हैं। इन प्वाइंट्स का इस्तेमाल आप मोबाइल रीचार्ज, मोबाइल बिल पेमेंट और डीटीएच पेमेंट के लिए कर सकते हैं।  5 . Mcent के बारे में भी जानिए

Mcent एक ऐसा ऐप है, जिसकी मदद से आपको अलग-अलग ऐप इंस्टॉल करने होंगे। इन ऐप्स को इंस्टॉल कर आप रिवॉर्ड प्वाइंट्स कमा सकते हैं। इन प्वाइंट्स की मदद से आप बाद में अपना प्रीपेड नंबर रिचार्ज कर सकते हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ Mcent पर अपना फ्री अकाउंट बनाना होता है। इसके बाद यहा दिखाए गए ऐप्स में से किसी भी ऐप को आप इंस्टॉल करेंगे तो आपको रिवॉर्ड्स प्वाइंट मिलेंगे। पढ़ें इसे भी : जियो बंद कर रहा समर सरप्राइज, रीचार्ज करवा चुके हैं या करवा रहे हैं तो इससे जुड़ी जानें हर बात

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma