6 अक्‍टूबर 1946 को पाकिस्‍तान के पेशावर में पैदा हुए बॉलीवुड एक्‍टर विनोद खन्‍ना आज हमारे बीच नहीं रहे। इसका मतलब ये नहीं कि हमारे बीच से एक कलाकार कम हो गया। बल्‍कि अपनी अदाकारी और जबरदस्‍त अभिनय ये वह दर्शकों के बीच सदा-सदा के लिए अमर हो गए। उनकी एक्‍टिंग उनके डायलॉग्‍स लोगों के दिमाग और जुबान पर हमेशा चढ़े रहेंगे। आइए इस मौके पर गौर करते हैं विनोद खन्‍ना से जुड़ी कुछ खास जानकारियों पर उनके कुछ ऐसे डायलॉग्‍स के साथ जिन्‍हें दर्शक कभी भूल नहीं पाएंगे।


1. विनोद खन्ना के पिता टेक्सटाइल, डाई और केमिकल का बिजनेस करते थे। 3 . विनोद बचपन से ही स्वभाव से बेहद शर्मीले थे। स्कूल के दौरान इनके टीचर ने इनको जबरदस्ती नाटक में उतार दिया। इसके बाद से इनको एक्टिंग करनी अच्छी लगने लगी। 5 . फाइनली इनके पिता ने इनको दो साल का वक्त दिया। इन्हीं दो सालों में इन्हें इंडस्ट्री में अपनी जगह बनानी थी। फिर भी विनोद खन्ना ने हार नहीं मानी और दो साल में खुद को साबित करके दिखा दिया। 7. विनोद खन्ना को सुनील दत्त ने 1968 में रिलीज हुई फिल्म 'मन का मीत' में बतौर विलेन लांच किया था। यह फिल्म दत्त ने अपने भाई को बतौर हीरो लांच करने के लिए बनाई थी।
9 . मल्टीस्टारर फिल्मों से विनोद खन्ना को कभी कोई परहेज नहीं रहा। वह उस दौर के स्टार्स अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, सुनील दत्त आदि के साथ भी फिल्में करते रहे।Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma