आप किसी खूबसूरत देश में घूमने गए हों और यहां की वादियों का आपको मजा लेना हो। इतने में आपके सामने आ जाएं ऐसी सड़कें जिन्‍हें देखकर इनको पार करने के ख्‍याल से भी आपका दिल दहल जाए तो क्‍या कहेंगे आप। ये हैं वो सड़कें जिनपर हर कुछ कदम पर मिलेंगे ऐसे जानलेवा मोड़ जिनको पार करना होगा बिना रेलिंग के। आंकड़े बताते हैं कि इन सड़कों पर हर साल लाखों लोगों की जान जाती है। इसके बावजूद लोग इनपर से होकर गुजरने के लिए मजबूर हैं। आइए देखें कौन सी हैं ये खतरनाक सड़कें जिनकी एक झलक ही खड़े कर देगी आपके रोंगटे।


1 . बोलीविया की सड़कें बोलीविया में युंगस की सड़कें तो अपने खतरनाक होने के लिए दूर-दूर तक फेमस हैं। इन सड़कों के किनारे इतने खतरनाक हैं कि गाड़ी में भी लोग किनारे बैठने से डरते हैं। इन सड़कों पर ड्राइविंग न सिर्फ अनसेफ है बल्कि बेहद खतरनाक भी है। इसके बावजूद कोई और विकल्प न होने के कारण इसपर से गुजरना लोगों की मजबूरी है। एसोसिएशन फॉर सेफ इंटरनेशनल रोड ट्रैवेल से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो ये बताते हैं कि इस सड़क पर हर साल लाखों की संख्या में लोगों की जान जाती है। 3 . न्यूजीलैंड की स्कीपरर्स कैन्योन रोड
आमतौर पर आपने न्यूजीलैंड की किसी खतरनाक सड़क के बारे में नहीं सुना होगा। शायद इस सड़क के बारे में भी न सुना हो, लेकिन आज इसके बारे में सुनकर आप जरूर दंग रह जाएंगे। ये है न्यूजीलैंड की स्कीपरर्स कैन्योन रोड। इस सड़क के बारे में एक कहावत मशहूर है कि बेहद किस्मतवाले होते हैं वो लोग जो यहां से उल्टी दिशा से गुजरने के बाद भी जिंदा रहते हैं। 5 . इटली की पासुबियो रोड


इटली की इस सड़क पर आप खड़े हो जाइए तो दूर-दूर का नजारा इतना खूबसूरत दिखता है जिसका कोई जवाब नहीं। यही वजह है कि लोग इस सड़क की ओर खिंचे चले जाते हैं। इसके बावजूद वह इस सड़क के खतरों से अनजान होते हैं। ये सड़क इतनी खतरनाक है कि इसपर वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। कई बार लोग इस प्रतिबंध को नजरअंदाज कर वाहनों से इसपर चल पड़ते हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है और वह अपनी जान गंवा बैठते हैं। 7 . चीन की गुलिआंग टनल रोड चीन की ये सड़क पहाड़ के अंदर से होकर गुजरती है। ये सड़क इतनी संकरी और सीधी है कि इसपर से गुजरने से तो क्या इसकी ओर देखने से भी लोग डरते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma