इंडियन टैबलेट मार्केट में एक बार फ‍िर धमाकेदार एंट्री मारी है Zebronics ने. इस बार भारतीय बाजार में Zebronics आया है अपने बिल्‍कुल नए Zebpad 7t500 के साथ. सिल्‍वर कलर के साथ भारतीय बाजार में आए इस Zebpad 7t500 टैबलेट को फ‍िलहाल 7490 रुपये में रीटेल स्‍टोर्स के माध्‍यम से खरीदा जा सकता है.

एक नजर खासियत पर
टैबलेट के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो सबसे पहले आती है इसकी स्क्रीन. इस टैबलेट पर दिया गया है 7 इंच के साथ 1024 x 600 पिकसल्स रेजोल्यूशन का डिस्प्ले. टैब को पावर दे रहा है 1.2 GHz डुअल कोर Cortex A7 प्रोसेसर. साथ में है Mali 400 GPU. मैमोरी को ध्यान में रखकर इसपर दी गई है 1GB की रैम. 3G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले इस टैबलेट की खास बात यह है कि इस बार ये आया है voice calling की सुविधा के साथ.  
कैसा है स्टोरेज
स्टोरेज के नाम पर इसपर दी गई है 8GB की इंटरनल मैमोरी, जिसे माइक्रो एसडी कोर्ड के जरिए 32GB तक एक्सपेंड भी किया जा सकता है. इस नए Zebpad टैब पर आपको मिल रहा है 5MP का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ और 2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा. बताते चलें कि ये डुअल सिम डिवाइस है, जो एंड्रॉयड KitKat 4.4.4 ओएस पर रन करता है.
और कौन से Zebpads आ चुके हैं बाजार में
कनेक्टिविटी के लिए इसपर आपको दिया जाएगा 3G HSPA+, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लू टूथ और GPS की सुविधा. इस टैब में आपको मिलेगी 2800mAh की बैट्री. इससे पहले कंपनी ने तीन Zebpads शुरू किए थे. इनका नाम था Zebpad 7C, Zebpad 9C और Zebpad 7T100. इनकी कीमत 5,499 रुपये से शुरू थी.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma