-9 जिलों में से सिर्फ दो जिलों में ही करीब 51 परसेंट वाहन चोरी के मामले

-जोन में 892 वाहन चोरी, बरेली में 215 और मुरादाबाद में 244 वाहन हो गए चोरी

BAREILLY: बरेली में वाहन चोरी खेल जैसा हो गया है। चोर कहीं से भी आसानी से वाहन उड़ा देते हैं। और पुलिस उन तक पहुंच नहीं पाती हैं। शायद यही वजह कि जोन के 9 जिलों में रोजाना 13 वाहन चोरी हो जाते हैं। इनमें भी बरेली और मुरादाबाद डिस्ट्रिक्ट टॉप पर हैं। जोन में 1 जनवरी से 30 अप्रैल तक कुल 892 वाहन चोरी हुए, जिनमें से बरेली और मुरादाबाद जोन में ही 51 परसेंट वाहन चोरी हुए। इन दोनों जिलों में कुल 459 वाहन चोरी हुए हैं। बरेली में 215 और मुरादाबाद में 244 वाहन चोरी हुए

नहीं पकड़े जाते वाहन चोर

वाहन चोरी के आंकड़े चौंकाने वाले हैं, लेकिन इसके पीछे की वजह कहीं न कहीं साफ है। क्योंकि पुलिस वाहन चोरों पर लगाम ही नहीं कस पाती है। जोन में 120 दिनों में 892 वाहन चोरी हुए हैं तो इनमें से 92 भी वाहन बरामद नहीं हुए होंगे। मौजूदा समय में पुलिस वाहन चोरी के मामलों को गंभीरता से नहीं लेती है। सबसे पहले पुलिस मामलों की एफआईआर ही नहीं दर्ज करती है, जिसके चलते वाहन मालिक को अधिकारियों या कोर्ट के चक्कर एफआईआर दर्ज करने के लिए लगाने पड़ते हैं। एक बार एफआईआर दर्ज भी हो गई तो पुलिस बरामदगी के कोई प्रयास नहीं करती है। पुलिस सिर्फ एफआईआर लगाकर इतिश्री कर लेती है। छह महीने या साल में कोई गैंग पकड़ा जाता है तो सिर्फ 10 से 15 वाहन बरामद होते हैं।

तीन साल में भी बढ़े वाहन चोरी के मामले

आंकड़ों पर गौर करें तो वाहन चोरी का आंकड़ा हर वर्ष बढ़ता ही जा रहा है। जोन में जहां 1 जनवरी से 30 अप्रैल तक वर्ष 2015 में सिर्फ 632 वाहन चोरी हुए तो वर्ष 2016 मे संख्या बढ़कर 827 और वर्ष 2017 में आंकड़ा 859 तक पहुंच गया है। सिर्फ बरेली डिस्ट्रिक्ट की बात करें तो वर्ष 2015 में 192, वर्ष 2016 में 2016 और वर्ष 2017 में 215 वाहन चोरी हो चुके हैं।

इन जिलों में कम हुए मामले

वहीं बरेली जोन में बदायूं व शाहजहांपुर जिलों में वाहन चोरी के मामलों में पिछले वर्ष की तुलना में कमी आयी है। 1 जनवरी से 30 अप्रैल तक जहां वर्ष 2016 में शाहजहांपुर में 58 वाहन चोरी हुए तो इस वर्ष आंकड़ा 43 तक पहुंच गया। इसी तरह से बदायूं में आंकड़ा 84 से घटकर 64 तक पहुंच गया है। इसके अलावा सिर्फ बिजनौर डिस्ट्रिक्ट को छोड़ दें तो बाकी जिलों में आंकड़ा 100 तक भी नहीं पहुंच रहा है।

बरेली जोन में वाहन चोरी के मामले

डिस्ट्रिक्ट 2017 2016 2015

बरेली 215 204 192

बदायूं 64 84 43

पीलीभीत 45 31 25

शाहजहांपुर 43 58 27

अमरोहा 46 40 60

बिजनौर 104 117 61

मुरादाबाद 244 201 157

रामपुर 76 44 36

संभल 55 48 31

टोटल 892 827 632

Posted By: Inextlive