सपर ओवर में पहुंचा मुकाबला

पहले सुपर ओवर में सनराइजर्स की ओर से परेरा और दिलशान परेरा और कैमरुन व्हाइट बैटिंग करने पहुंचे. आरसीबी की ओर से गेंदबाजी का जिम्मा विनय कुमार ने संभाला. परेरा और व्हाइट ने मिलकर 20 रन बनाए. इस ओवर में व्हाइट ने दो सिक्स लगाए. इसके बाद आरसीबी की ओर से क्रिस गेल और विराट कोहली बैटिंग के लिए आए. सनराइजर्स की ओर से गेंदबाजी के मोर्चे पर डेल स्टेन को लगाया गया. स्टेन की पहली गेंद पर गेल ने दो रन और दूसरी गेंद पर एक रन लिया. कोहली ने तीसरी गेंद को बाउंड्री के पार भेज दिया और अगली गेंद पर एक रन लिया. इसके बाद पांचवी गेंद पर गेल ने सिक्स जड़ा. आखिरी गेंद पर स्टेन ने खुद को कूल रखते हुए गेंद फेंकी जिस पर गेल सिर्फ एक रन ले सके. मुकाबला सनराइजर्स के नाम हो चुका था.

गेल हुए फेल, नहीं चली 'स्टेन' गन

रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर ने पहले बैटिंग करते 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 130 रन बनाए. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पिछले मैच के हीरो रहे क्रिस गेल सिर्फ एक रन बनाकर हनुमा विहारी की गेंद पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट होकर चलते बने. इसके बाद कैप्टन विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 46 और मोइसेस हेनरिक्स ने 40 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. वहीं सनराइजर्स की ओर से डेल स्टेन भी गेंदबाजी में कोई कमाल नहीं दिखा सके. उन्हें सिर्फ एक विकेट हाथ लगा. अमित मिश्रा जरूर चार ओवरों में 15 रन देकर बेहद किफायती गेंदबाज साबित हुए. उन्हें एक विकेट भी मिला. 

हरफनमौला हनुमा विहारी और मोइसेस हेनरिक्स

131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनइराजर्स के लिए सिर्फ हनुमा विहारी का बल्ला चला. पहली इनिंग में क्रिस गेल को अपनी गेंद पर पवेलियन भेजने वाले विहारी ने बल्लेजबाजी में भी रंग दिखाया. उन्होंने 46 गेंदों पर 44 रन बनाकर न सिर्फ टीम को संकट से उबारा बल्कि अंत तक नाबाद रहकर उसे बराबरी तक पहुंचाने में कामयाब रहे. वहीं ओपनर अक्षत रेड्डी ने 21 गेंदों पर 23 रन बनाए. टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 130 रन बनाए. वहीं आरसीबी के लिए बैटिंग में जलवा दिखाने वाले मोइसेस हेनरिक्स दो विकेट लेकर कामयाब गेंदबाज भी साबित हुए.   

पिछला प्रदर्शन

नए नाम से आइपीएल में वापसी करने वाली हैदराबाद ने फ्राइडे की रात पिछले साल निचले स्थान पर रही पुणे वॉरियर्स को कम स्कोर वाले मुकाबले में 22 रन से शिकस्त दी, जबकि बंगलुरु की टीम ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था. ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट आगाज में सबसे तेज टेस्ट सेंचुरी जडऩे वाले शिखर धवन और जेपी डुमिनी की चोट ने टीम की बैटिंग को करारा झटका दिया है.

सनराइजर्स की बॉलिंग Vs चैलेंजर्स की बैटिंग

सनराइजर्स की बॉलिंग उनका स्ट्रांग प्वाइंट है. जिसका नमूना उन्होंने पुणे वॉरियर्स को कम स्कोर के मैच में हराकर दिया. उनके पास डेल स्टेन, इशांत शर्मा, परेरा और अमित मिश्रा जैसे गेंदबाज हैं. वहीं आरसीबी के पास विस्फोटक क्रिस गेल, कप्तान विराट कोहली, तिलकरत्ने दिलशान, डेनियल क्रिस्टियन और एबी डिविलियर्स के रूप में स्ट्रांग बैटिंग लाइन अप है.

जिन पर होगी नजर

डेल स्टेन

सनराइजर्स के पास दुनिया का नंबर एक गेंदबाज डेल स्टेन मौजूद है, जिन्होंने पुणे वॅारियर्स के खिलाफ तीन विकेट हासिल कर अपना दम खम दिखाया. स्टेन जब 19वां ओवर फेंकने आए तब पुणे को जीत के लिए 12 गेंदों पर 24 रन की दरकार थी और उसके तीन विकेट बाकी थे. लेकिन स्टेन ने पांच गेंदों के भीतर ही 3 बैट्समैनों को पवेलियन भेजकर टीम को जीत दिला दी.

क्रिस गेल

आरसीबी के पास क्रिस गेल के रूप में ऐसा बैट्समैन मौजूद है जो किसी भी बॉलिंग अटैक को ध्वस्त कर सकता है. इसका नमूना उन्होंने अपने पहले मैच में मुंबई के अगेंस्ट दे दिया. उन्होंने 57 गेंदों पर नाबाद 92 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 5 सिक्स शामिल थे. आइपीएल में यह उनका 13वीं हाफ सेंचुरी थी.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk