मुंबई (आईएएनएस)। Loca Song Out: पाॅप स्टार व कम्पोजर यो यो हनी सिंह अपने गानों को लेकर अकसर विवाद में रहते हैं। अपने हर गाने में वो एल्कोहल को प्रमोट करते नजर आते हैं। उनके गानों के लिरिक्स में अकसर एल्कोहल या उससे जुड़े शब्दों का इस्तेमाल मिल ही जाता है। इस बार वो अपने नए गाने लोका को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि इस पर हनी सिंह ने कहा, 'ऐसे गाने पार्टी और सेलिब्रेशन के दौरान बजाए जाते हैं। जिस दिन सरकार वाइन शाॅप्स को लाइसेंस देना बंद कर देगी, उसी दिन से मैं एल्कोहल या उससे जुड़े शब्दों को अपने गानों में इस्तेमाल करना छोड़ दूंगा।'

हनी ने रिहैब में जाने की बात को ठहराया गलत

हनी सिंह ने मीडिया से इंटरैक्शन के दौरान अपने नए गाने के बारे में बात करते हुए ये सब कहा। बता दें उनका नया गाना है लोका। उनके पिछले सभी गानों की तरह लोका भी 'पीने' जैसे शब्दों से शुरु होता है। रिपोर्ट्स की मानें तो हनी सिंह कुछ सालों पहले जब अपने करियर के पीक प्वाॅइन्ट पर थे तब उन्हें रिहैब सेंटर जाना पड़ा था ताकि वो अपने नशे कि लत से छुटकारा पा सकें। हालांकि हनी ने आगे कहा, 'मैं कभी रिहैब नहीं गया। मैं जानता हूं कि बहुत से रिपोर्टर मुझे और मेरी जिंदगी को लेकर कई तरह की खबरें चलाते हैं। मैं पहले थोड़ी पी भी लेता था अब वो भी नहीं पीता हूं, बिल्कुल हाथ नहीं लगाता हूं।'

हनी बोले, 'सरकार करेगी बैन तब मैं भी कर दूंगा बैन'

हनी सिंह ने अपने गानों में एल्कोहल को लेकर कहा, 'जब भी आप पार्टी करते हो तो एल्कोहल एक बड़ा रीजन होती है ऐसके पीछे, इससे आप वाकिफ होंगे। हमारी सरकार खुद ही वाइन शाॅप्स को लाइसेंस देती है। जिस दिन सरकारें ऐसा करना बंद कर देंगी, उस दिन के बाद से मैं अपने गानों में एल्कोहल के इस्तेमाल को बंद कर दूंगा।' इस वजह से उन पर कई बार कोर्ट केस भी किया जा चुका है। उनसे पूछा गया कि अब वो गानों की लिरिक्स लिखने के पहले सावधानी बरतते हैं या नहीं... इस पर वो बोले मैं लिरिक्स अपने हिसाब से लिखता हूं पर अगर मुझे कोई सजेशन देता है तो मैं अच्छा लगने पर वो भी करता हूं। हालांकि उनका लोका साॅन्ग इस वक्त पार्टी एंथम बना हुआ है जिसे यूट्यूब पर अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk