कानपुर। कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की। पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया। पहले खबर आ रही थी कि, यह 30 अप्रैल तक बढ़ेगा मगर जब पीएम ने 3 मई तक लॉकडाउन के विस्तार की घोषणा की तो हर कोई आश्चर्य में पड़ गया। इससे पहले कुछ राज्यों ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया था मगर मोदी ने तीन दिन और बढ़ाकर कुछ लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया।

3 मई तक बढ़ाने के पीछे ये है वजह

सरकार से जुड़े सूत्रों की मानें तो, लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने के पीछे बड़ी वजह है। राज्यों ने इसे 30 अप्रैल तक बढ़ाने की सिफारिश की थी मगर इसके 1-3 मई तक बढऩे के पीछे की वजह आगे पडऩे वाली छुट्टियां हैं। दरअसल 1 मई को मजबूर दिवस के चलते पब्लिक हॉलीडे है। वहीं 2 मई को शनिवार है और 3 मई को रविवार पड़ रहा। इसलिए 30 अप्रैल के बजाए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाया गया।

रेलवे ने भी बंद की सेवाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ऐलान के बाद भारतीय रेलवे ने भी फैसला किया है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने भी अपनी यात्री सेवाएं निलंबित रहने की अवधि को आगामी तीन मई तक बढ़ा दिया है। बता दें कि पिछले 21 दिनों से देशभर में ट्रेन सेवाएं पूरी तरह से बंद चल रही हैं।

20 अप्रैल के बाद सशर्त छूटेे

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, '20 अप्रैल तक हर कस्बे, पुलिस स्टेशन, हर जिले और हर राज्य में समीक्षा की जाएगी कि वहां कैसे लॉकडाउन नियमों का पालन किया जा रहा है और उस क्षेत्र ने संक्रमण से खुद को कैसे बचाया है।" आगे बोलते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा, "20 अप्रैल तक, सभी जिलों, इलाकों, राज्यों पर बारीकी से नजर रखी जाएगी, कि वे कितनी सख्ती से मानदंडों को लागू कर रहे हैं। जो राज्य हॉटस्पॉट को बढऩे नहीं देंगे, उन्हें कुछ महत्वपूर्ण गतिविधियों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है लेकिन कुछ शर्तों के साथ।'

National News inextlive from India News Desk