जिला पंचायत में क्लर्क

पुलिस के लोकायुक्त दस्ते ने इंदौर के नजदीक खरगोन जिले की जनपद पंचायत के क्लर्क के ठिकानों पर छापा मारा. इसमें करीब 2.50 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति के खुलासे का दावा किया गया है. पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इंदौर से करीब 100 किमी दूर महेश्वर की जिला पंचायत में काम कर रहे क्लर्क बाबूलाल पटेल(50) के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार से बेहिसाब दौलत बनाने की शिकायत मिली थी. इस शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने 50 सदस्यीय दल ने इंदौर, महेश्वर और खरगोन जिले के गांव माचलपुर में उसके ठिकानों पर छापे मारे.

28 बैंक एकाउंट

वीरेंद्र सिंह का कहना है कि लोकायुक्त पुलिस की अब तक की छानबीन के आधार पर पहली नजर में पता चला है कि पटेल करीब 2.50 करोड़ रुपये के मूल्य वाली चल-अचल संपत्ति का मालिक है. यह संपत्ति इस क्लर्क की आय के ज्ञात स्त्रोतों से कहीं ज्यादा है. सिंह ने बताया कि छापे के दौरान यह पता चला है कि पटेल की इंदौर और खरगोन जिले स्थित अचल संपत्ति में 5 मकान, 4 भूखंड, 34 एकड़ कृषि भूमि, डेयरी फार्म और भवन निर्माण सामग्री की दुकान शामिल है. वह एक मंहगी जीप, एक कार और तीन दोपहिया वाहनों का मालिक है. उन्होंने बताया कि पटेल के ठिकानों से 7 लाख 75 हजार रुपये का घरेलू सामान मिला. इसके साथ ही उसके 28 बैंक खातों में 14 लाख 73 हजार रुपये जमा हैं. लोकायुक्त पुलिस को महेश्वर में उसके एक बैंक लॉकर के बारे में भी जानकारी मिली है. इस लॉकर को खोलने के लिये जरूरी औपचारिकतायें पूरी की जा रही हैं.

National News inextlive from India News Desk