महंगे हो गए एलपीजी सिलेंडर

केंद्र सरकार ने काफी समय से एलपीजी सिलेंडर की फुटकर कीमतों पर लगाम लगा रखी थी. लेकिन चुनाव के तुरंत बाद सरकार ने एलपीजी की कीमतों में वृद्धि कर दी है. दरअसल केंद्र सरकार ने रसोई गैस डीलरों को मिलने वाले कमीशन को बढ़ा दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले डीलरों का कमीशन साल 2013 में बढ़ाया गया था. कमीशन बढ़ने के साथ ही सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी हुई है.

तीन रुपये महंगे हुए सिलेंडर

मोदी सरकार के इस कदम के साथ ही देशभर में सिलेंडरों की कीमत में तीन रुपये का इजाफा हो गया है. मसलन इस समय दिल्ली में सब्सिडी के बाद 14.2 किलो गैस का सिलेंडर 414 रुपये की जगह पर 417 रुपये का हो गया है. इसके साथ ही मुंबई में सब्सिडी के बाद एलपीजी सिलेंडर का दाम 448.5 रुपये से बढ़कर 452 रुपये हो गया है.  दरअसल डीलर कमीशन बढ़ने के साथ ही एक सिलेंडर की कीमत 883.5 रुपये हो गई है जिसमें से एक बड़ा हिस्सा केंद्र सरकार सब्सिडी के रूप में अदा करती है. डीलरों का कमिशन बढ़ने के साथ ही देशभर में मौजूद 13896 डीलरों को ज्यादा कमिशन मिलने का लाभ होगा.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk