लखनऊ (ब्‍यूरो)। Lucknow Coronavirus News Update: गुरुवार को शहर में 25 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। इन मरीजों में वायरस पहुंचाने की वजह तबलीगी जमात का संपर्क में आना रहा। राजधानी में कोरोना खतरनाक बन रहा है। एक बुजुर्ग की मौत के बाद वायरस का हमला जारी है। गुरुवार को शहर में जिन 25 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। इसमें 23 सदर बाजार निवासी हैं, वहीं दो नजीराबाद के नया गांव के रहने वाले हैं। जिला संचारी रोग अधिकारी डॉ. केपी त्रिपाठी के मुताबिक सदर में कोरोना मरीजों की पृष्ठभूमि तबलीगी जमात से जुड़ी है। उन्हीं के संपर्क में आए लोगों से क्षेत्र में वायरस का प्रसार बढ़ा है।

चेन ब्रेक करने के लिए आइसोलेशन पर फोकस

डॉ. केपी त्रिपाठी के मुताबिक तब्लीगी जमात व उनके संपर्क में आए लोगों का ब्योरा जुटा लिया गया है। संदिग्ध लोगों को क्वारंटाइन और पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है। इससे सदर बाजार इलाके में वायरस की चेन ब्रेक करने में मदद मिलेगी। राजधानी में 112 हुई कोरोना मरीजों की संख्या राजधानी में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 112 हो गई है। इसमें 90 लखनऊ निवासी हैं। वहीं, 15 सहारनपुर, चार असम, तीन जयपुर के हैं। यह तबलीगी जमात से हैं। वहीं, 15 को शहर में पहली मौत हुई।

यूपी में दूसरे नंबर पर लखनऊ

राजधानी में बुधवार को 31 नए मरीज मिले। वहीं गुरुवार को 25 और मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। ऐसे में लखनऊ यूपी में कोरोना पॉजिटिव में नंबर दो पर पहुंच गया। कोराना टॉप फाइव जिले आगरा-167 लखनऊ-112 गौतम बुद्ध नगर-92 मेरठ-69 सहारनपुर-53

National News inextlive from India News Desk