समीकरणों को करना होगा संतुलित
महाराष्ट्र में सालों पुराने गठबंधन को तोड़कर इस बार बीजेपी और शिवसेना ने चुनाव लड़ा, अब इन दोनों पार्टियों को पूर्ण बहुमत न मिलने से समीकरण काफी हद तक बिगड़ गये हैं. अब जब बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है, तो हो सकता है शिवसेना एक बार फिर दोस्ती का हाथ आगे बढ़ा दे. हालांकि दूसरी ओर कांग्रेस से अलग हुई एनसीपी भी बीजेपी के साथ आ सकती है. इस संभावना पर मुहर तब लगी जब एनसीपी लीडर प्रफुल्ल पटेल ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी को बाहर से समर्थन देने के लिये तैयार है. उधर नतीजे आने के बाद बीजेपी के सीनियर लीडर आडवाणी ने कहा कि अच्छा होता कि शिवसेना और बीजेपी साथ मिलकर सरकार बनायें.

शिवसेना ने सीएम पद लेने को कहा
बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरती तो दिख रही है, लेकिन शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि अगर गठबंधन हुआ तो मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता देवेंद्र फडनवीस ने भी कहा है कि बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनेगी और सीएम उनकी पार्टी का होगा. बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने महाराष्ट्र में आये नतीजों पर खुशी जताते हुये कहा कि वह बिल्कुल आश्वस्त हैं कि महाराष्ट्र में बीजेपी का ही मुख्यमंत्री बनेगा.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk