केक को आप अपनी च्वॉइस के एकॉर्डिंग डेकोरेट कर सकते हैं. सबसे पहले कोन बनाए. फिर उसमें क्रीम या चॉकलेट फिल कर दें. इसके बाद

आप उसमें केक के ऊपर जिग-जैग डिजाइन बना सकते हैं.Christmas cake

केक में चॉकलेट्स या फिर जेम्स लगा दें और फिर क्रीम से ‘मेरी क्रिसमस’ लिख दें. ऐसा करने से केक और भी अट्रैक्टिव दिखेगा.

केक में ओकेजन के एकॉर्डिंग छोटे-छोटे ट्वॉयज का भी यूज कर सकते हैं. जिससे बच्चों को मालूम हो जाए कि आखिर केक किस ओकेजन के लिए काटा जा रहा है.

अगर आप केक को डेकोरेट नहीं कर पा रहे हैं तो बेस्ट है कि केक पर चेरीज लगा कर उसे डेकोरेट करें. रेड कलर की चेरी लगने पर केक अट्रैक्टिव दिखता है.

Food News inextlive from Food News Desk