अस्पताल से शुरु हुआ मोहब्बत का सफर

जनाब हम बात कर रहे हैं चीन के झिनजियांग प्रांत के काशगर शहर में हुई एक अनोखी शादी की जिसमे दूल्हे की उम्र 71 साल है तो दुल्हन 114 साल। दूल्हे का नाम झेंग है। झेंग ने बताया कि दोनो की मोहब्बत की शुरुआत साल भर पहले एक हॉस्प्टिल से हुई थी। जब उन्होंने पहली बार उन्होने झेंग शुईंग को देखा तो देखते ही उनसे प्यार कर बैठे। लेकिन शादी के लिए अपनी प्रेमिका को मनाने मे झेंग को एक साल लग गया। 114 साल की शुईंग ने बताया कि उम्र के इस पड़ाव में वह शादी के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थीं। दोनों ने स्थानीय गवर्नमेंट ऑफिस में रजिस्टर्ड शादी की है। शादी के बाद उन्होंने अपने दोस्तों को शानदार दावत भी दी।

अस्पताल मे ही बुजुर्ग प्रेमी युगल ने की शादी

झेंग ठीक से चल नहीं पाते हैं। 20 साल की उम्र में एक ट्रेन एक्सीडेंट में उनके पैर खराब हो गए थे। जिसके बाद उन्हें चलने में परेशानी होने लगी। इसी समस्या के चलते उनकी शादी भी नहीं हो पाई। झेंग पिछले कई सालों से एक सोशल वैल्फेयर सैटर में रह रहे हैं। झेंग की माने तो शुईंग ही वो पहली महिला है जिसने उनका ध्यान रखा। झेंग ने बताया कि शारीरिक रूप से कमजोर होने की वजह से कोई मुझसे शादी के लिए तैयार नहीं हुआ। शुईंग को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा कि मेरे पैर ठीक नहीं हैं। मुझे भी इस बात से कोई दिक्कत नही है कि वो मुझ से 43 साल बड़ी हैं। दोनों की लव स्टोरी एक अस्पताल से से ही शुरू हुई इसलिए दोनों ने शादी भी अस्पताल में ही की।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk