इंदौर (एएनआई)। मध्यप्रदेश में चालान काटे जाने का एक बड़ा अनोखा मामला सामने आया है। इंदाैर में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा चालान काटे जाने के बाद एक युवक ने अपनी बाइक को आग लगा दी। घटना के गवाह रहे स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर लोगों को परेशान करने और उनसे पैसे लेने का आरोप लगाया है।  

बाइक सवार को रोककर 500 रुपये मांगे

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने बाइक सवार को रोककर उससे 500 रुपये मांगे। इस पर बाइक सवार ने रुपये न होने की बात कही। बाइक सवार ने करीब एक घंटे तक पुलिस कर्मियों से विनती की, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद उसको इतना गुस्सा आया कि उसे अपनी बाइक में आग लगा दी और भाग गया।

पुलिस कर्मियों ने बाइक में लगी आग बुझाई

पुलिस वालों ने उस व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश भी की।घटना के वक्त माैके पर माैजूद पुलिस कर्मियों ने बाइक में लगी आग बुझाई। इस संबंध में परदेशीपुरा स्टेशन हाउस ऑफिसर राहुल शर्मा का कहना है कि हम इस घटना की जांच कर रहे हैं। माैके पर माैजूद पुलिस कर्मियों व घटना स्थल के करीब लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

न्यू ट्रैफिक रूल्स : 3 महीने तक नहीं कटेगा चालान, पेपर अपडेट कराने का मौका

ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर उगाही का आरोप

घटनाथल पर एक और प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हम ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का नाम नहीं जानते, वे पहचान छिपाए रखते हैं। वे सभी वाहनों जैसे कार, वैन आदि को रोककर बताते हैं कि यह उनका क्षेत्र है। पास के मालवा मिल प्वाइंट पर तीन लोग बैठते हैं जो यही काम करते हैं। वे सभी कारों को रोकते हैं और लोगों से पैसा निकालते हैं।

चलती गाड़ी में जुल्फें उड़ाने पर 1000 का जुर्माना, वहीं ड्रिंक एंड ड्राइव पर कटेगा 10 हजार का चालान

National News inextlive from India News Desk